भरतपुर: श्री सर्वेधर्म संस्थान ने 51 गरीब महिलाओं को बांटी साड़ियां

भरतपुर 

श्री सर्वेधर्म संस्थान भरतपुर की जिला कार्यकारिणी के खिरणी घाट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हुए शपथ समारोह के मौके पर 51 गरीब महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव और अथिति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल गोदारा, टेक्नोलोगी पार्क के निदेशक डॉ.आलोक शर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, पूर्व पार्षद दयाचन्द पचौरी, इंद्रजीत भारद्वाज, पार्षद दीपक मुदगल, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, बबिता शर्मा, अनिता शर्मा थे। सर्व प्रथम भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्यात मंचासीन अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

संस्थापक अध्यक्ष महंत योगी अशोक भार्गव ने अनिल भारद्वाज को प्रदेश संयोजक, इन्दुशेखर शर्मा एवं नेत्रकमल मुदगल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इसके पश्यात जिलाध्यक्ष देवाशीष भारद्वाज ने जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलावा कर नियुक्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र सौंपे। कार्यकारिणी में  चंद्राकुमार भारद्वाज, तिलक शर्मा, साका गुर्जर, राजीव धनोता, राहुल पीडयानी को जिला उपाध्यक्ष, पीयूष दीक्षित, गौरव शर्मा को महामंत्री, अजीत गांवडी, प्रिया दीक्षित, दीपक शर्मा को सेवा प्रमुख लोकेश, जगदीश कोली, अर्जुन, देवेंद्र कुमार को सेवादार तथा विपिन कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने संस्थान के सेवा कार्यों पर विचार व्यक्त कर संस्थान को सहयोग करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर बृज भूमि कल्याण परिषद के महामंत्री मुरारी लाल सैनी, व्यापार महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सुबोध चंसोरिया, माधव भारद्वाज, जतिन सोनी, हेमंत कोली आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

भरतपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की तिरंगा यात्रा ने बांधा समां, देशभक्ति से सरोबार हुआ बाजार

देर रात शिक्षिका के घर से निकला SDM निलंबित, महिला टीचर भी सस्पेंड, आचरण का माना दोषी

भीषण हादसे से दहला राजस्थान, बेकाबू ट्रेलर ने 10  श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत, 5 घायल

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला