जयपुर | नई हवा ब्यूरो
राजस्थान में धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने शुक्रवार को हुए राज्य सभा चुनाव में भाजपा की गणित को बिगाड़ दिया। पार्टी के निर्देशों के बावजूद वे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को वोट दे आईं। पार्टी ने सख्त एक्शन लेते हुए शोभारानी को सस्पेंड कर दिया है और 7 दिन में जवाब मांगा है।
शोभारानी कुशवाह को पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है। आज जब शोभारानी कुशवाह द्वारा क्रॉस वोटिंग की तो भाजपा में हड़कंप मच गया। दिन में इसको लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि चुनाव एजेंट होने के नाते मुझे जो उचित लगा, वह मैंने किया। मैं पूरी बात पार्टी के उचित प्लेटफॉर्म पर रखूंगा।
राज्यसभा चुनाव: राजस्थान की चार सीटों के नतीजों का ऐलान, जानिए डिटेल
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि क्रॉसवोटिंग हुई है। शोभारानी पर पार्टी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और शाम होते – होते शोभारानी के खिलाफ एक्शन भी हो गया और उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया। शोभा रानी ने भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया था।
वकील के आत्मदाह से राजस्थान में फूटा गुस्सा, धरना प्रदर्शन, रैली, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
RSS के वरिष्ठ प्रचारक और कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र का निधन
भारत में अगले 6 महीने में 86% कर्मचारी नौकरी से दे सकते हैं इस्तीफा, ये है वजह
भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय
