उदयपुर
महाराष्ट्र की मुंबई क्राइम ब्रांच का एक सहायक पुलिस इंस्पेक्टर और एक हैड कांस्टेबल राजस्थान के उदयपुर में घूस ले रहे थे। ACB की टीम ने दोनों को 4.97 लाख रुपए के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र के ये दोनों पुलिसकर्मी धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तारी करने उदयपुर आए थे।
एसीबी ने जिनको गिरफ्तार किया उनके नाम मुंबई क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर और हेड कांस्टेबल प्रशांत हैं। शनिवार को एसीबी की स्पेशल यूनिट टीम को सूत्र से सूचना मिली थी कि पुलिस थाना अनोला, जिला पालघर महाराष्ट्र में उदयपुर के एक व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में क्राइम ब्रांच के ज्ञानेश्वर और प्रशांत पाटिल द्वारा उससे 4.97 हजार रुपए की रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए हैं और निजी कार से मुंबई की तरफ जा रहे हैं।
सूचना की पुष्टि होने के बाद एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में कार्रवाई करते शहर के चेतक सर्कल पर एक कार को रुकवाया। जिसकी तलाशी में 4.97 हजार रुपए की अवैध राशि बरामद हुई। बरामद राशि के संबंध में आरोपी से एसीबी को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
UP में दिल दहला देने वाली घटना: प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतारा
रेलवे के घूसखोर स्वास्थ्य निरीक्षक को सश्रम कारावास
BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन पर ब्याज दरें, अब इतना सस्ता मिलेगा कर्ज
EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव
