जयपुर
जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को बुधवार को एक कार ने टक्कर मार दी। इस कार को एक लड़की चला रही थी। राजे कार की आगे की सीट पर बैठी हुईं थी। शुक्र रहा कि उनको कोई चोट नहीं पहुंचीं। उनकी मर्सिडीज को जरूर नुकसान पहुंचा है।
कार को चला रही लड़की को जब यह पता लगा कि जिस मर्सिडीज में उसने टक्कर मारी, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठी हुई हैं तक उसके होश उड़ गए। उसने राजे से माफ़ी मांगी। राजे ने भी कहा- कोई बात नहीं, लेकिन कार धीरे और सावधानी से चलाया करो। राजे ने पुलिस को कार्रवाई नहीं करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने भी युवती को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की हिदायत देकर वहां से जाने दिया।
घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में किसी के भी चोटिल नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार वसुंधरा राजे अपनी अपनी मर्सिडीज से विद्याधर नगर से सिविल लाइंस की ओर आ रही थीं। इसी दौरान बियानी गर्ल्स कॉलेज कट पर एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
कार चला रही युवती ने जब यह देखा कि टी-पॉइंट से एक कार निकलकर सड़क की ओर आ रही है तो उसने पहले अपनी कार को निकालने की जल्दबाजी करते हुए कार की स्पीड बढ़ा दी। जिसके चलते वह कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठी और सीधे जाकर राजे की कार को टक्कर दे मारी।
यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर
एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश
