ACB का JDA में धावा, जोन उपायुक्त समेत 5 जनों को 1.10 लाख की घूस लेते हुए दबोचा, 15 लाख मांग रहे थे

जयपुर 

एसीबी टीम ने सोमवार को जयपुर  जेडीए  में बड़ा धावा बोला  और जोन 4 की उपायुक्त ममता यादव समेत 5 लोगों को 1.10 लाख की घूस लेते हुए दबोच लिया। एसीबी टीमें आरोपियों के घर पर सर्च कर रही हैं। ACB की कार्रवाई के बाद JDA में हड़कंप मच गया।

एसीबी ने इस मामले में जेडीए जोन 4 की उपायुक्त ममता यादव के साथ जेईएन श्याम मालू , अकाउंटेंट रामतूफान, एएओ विजय मीणा, ऑपरेटर अखिलेश को भी गिरफ्तार किया है। इन्होंने पट्टा देने की एवज में ये रिश्वत राशि मांगी थी

राजस्थान एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि पट्टे जारी करने की एवज में जोन 4 उपायुक्त के साथ ही अन्य कर्मचारी मोटी रिश्वत की मांग करते हैं इस शिकायत के बाद एसीबी ने सूचना को पुख्ता करते हुए जाल बिछाया और सोमवार को जेईएन श्याम मालू को 1.10 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

15 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे 
एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि प्लाट के पट्टे जारी करने की एवज में करीब 15 लाख रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी जोन उपायुक्त ममता यादव ने करीब दो से तीन लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन भनक लगने के बाद नकदी आज लेने से इनकार कर दिया, लेकिन जेईएन ने रिश्वत ले ली एसीबी  अब साक्ष्यों के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ  कर रही है

खबर अपडेट हो रही है , रिफ्रैश करते रहें 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?