REET-2021 Paper Leak Scam: अब इस अधिकारी पर गिरी गाज, सरकार ने किया Suspended

जयपुर 

रीट पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया  गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रीट परीक्षा 2 लेवल निरस्त करने के बाद की गई है। अभी कुछ और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

आपको बता दें कि रीट परीक्षा में उदाराम की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र के निलंबित होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है

अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक शिक्षा संकुल से ही पेपर बाहर गए हैं। ऐसे में विभाग ने यह कार्यवाही। रवीेंद्र कुमार से पिछले दिनों एसओजी ने भी पेपर लीक मामले में पूछताछ की थी। रीट पेपर लीक मामले में अब तक तकरीबन 43 अधिकारियों और कार्मिकों को निलम्बित किया जा चुका है। रवींद्र कुमार के निलम्बन के बाद माना जा रहा है कि अभी विभाग के कई और अधिकारियों और कार्मिकों पर भी गाज गिर सकती है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?