पूनिया के काफिले पर हमले को लेकर राजभवन पहुंची भाजपा, राजेंद्र राठौड़ बोले; सत्ता में बैठे नेता भी खुले तौर पर घूम नहीं पाएंगे

जयपुर 

भाजपा  प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का मामला लेकर भाजपा सोमवार को राजभवन पहुंच गई और राजयपाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो व्यवहार किया है उसे हम सहन नहीं करेंगे। यह राजस्थान की राजनीतिक संस्कृति के खिलाफ हुई घटना है। यही व्यवहार रहा तो सत्ता में बैठे नेता भी राजस्थान में खुले तौर पर नहीं घूम पाएंगे।

आपको बता दें कि पूनिया पर रविवार को जयपुर लौटते वक्त बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था और उन्हें काले झंडे दिखाए थे इस घटना को लेकर भाजपा में जबरदस्त आक्रोश है और इस सिलसिले में सोमवार को उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर आदि भाजपा नेता राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचे

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सभी लोग अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से कहते हैं रीट परीक्षा के पेपर चोरी होने के तार कैबिनेट मंत्री से जुड़ने लगे हैं कुछ लोग गुंडागर्दी से विपक्ष की आवाज दबाने में लगे हैं राठौड़ ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर हुआ हमला कायरतापूर्ण कार्य है इस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया गया, तो सरकार में बैठे लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि सरकार में उनके मुख्यमंत्री और मंत्री भी हैं, हम उनको भी राजस्थान में खुले तौर पर घूमने नहीं देंगे।

सरकार को घुटने के बल चलने के लिए मजबूर करेंगे
राठौड़ ने कहा कि 9 फरवरी से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होगा। उसमें हम सरकार की बखिया उधेड़ देंगे। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा की धांधली और राजस्थान में हो रहे दुष्कर्म के मामलों में सरकार की भूमिका को तार-तार करेंगे राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को रीट परीक्षा धांधली और प्रदेश अध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में गांधी जी की मूर्ति के सामने धरना देंगे मंगलवार को विधानसभा ना पक्ष लॉबी में हमारे विधायक दल की बैठक होगी बजट सत्र में सरकार को घुटने के बल चलने के लिए मजबूर करेंगे भाजपा के सभी विधायक एकजुट होकर सरकार के कारनामों को जनता के सामने उजागर करेंगे

 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?