जयपुर
दो वार्डों की टीम समय पर नही पहुंचने पर वार्ड 45 और वार्ड 52 विजयी घोषित
स्वाधीन फॉउंडेशन द्वारा आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग में जयपुर के झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, सांगानेर , मालवीय नगर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डो के खिलाड़ियों ने सभी मैदानों पर सोमवार को मैच प्रारंभ होने से पहले भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार का दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर बल्लेबाजी की और चौके और छक्कों की बारिश कर दी।
विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड 2 का मुकाबला वार्ड 16 से हुआ। इसमें वार्ड 16 की टीम ने जीत हासिल की। वार्ड 16 और वार्ड 30 के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच गोविंद के शानदार खेल की वजह से वार्ड 30 की टीम 22 रन से जीती। वार्ड 8 का मुकाबला वार्ड 22 से हुआ । सभी मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पूर्व पार्षद मंजू शर्मा और धीरज शर्मा ने सम्मानित किया।
झोटवाड़ा विधानसभा के वार्ड 45 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाँच विकेट पर 73 रन बनाए। वार्ड 59 लक्ष्य को पूरा नही कर पाई और पांच विकेट से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच भोजराज रहे। वार्ड 52 समय पर नही पहुँची। जिससे नियमानुसार वार्ड 45 को जीता हुआ घोषित किया। वार्ड 52 का मुकाबला वार्ड 59 से था। लेकिन समय पर वार्ड 59 की टीम नही पहुचने से वार्ड 52 को नियमनुसार घोषित किया। वार्ड 45 की टीम दोनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई।
सांगानेर विधानसभा के वार्ड 86 और वार्ड 100 के मुकाबले में वार्ड 86 ने जीत हासिल की। वार्ड 93 का मुकाबला वार्ड 100 से हुआ। वार्ड 93 ने 13 रन से विजय प्राप्त की। वार्ड 87 से वार्ड 94 का मुकाबले में वार्ड 94 ने 45 रन से मैच जीता। वार्ड 87 से वार्ड 101 का मुकाबले में वार्ड 101 की टीम 8 विकेट से विजयी रही।
मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 137 और वार्ड 145 के बीच मुकाबला। मैन ऑफ द मैच चंद्रमोहन मीना रहे। दूसरे मैच में मुकाबला वार्ड 133 और वार्ड 138 के बीच रहा। वार्ड 138 ने पहले खेलते हुए मैन ऑफ द मैच रणजीत सिंह के शानदार खेल के बूते पांच विकेट पर 107 रन बनाए। इस मैच को वार्ड 133 नही जीत पाई। आखिरी दोनों मैच वार्ड 146 ने जीते। जयपुर क्रिकेट लीग के सभी मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठ महासचिव महेश शर्मा,जेसीएल कमिश्नर अखिलेश अत्री और पार्षद करण शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
आदर्श नगर विधानसभा वार्ड 91 और वार्ड 83 के बीच मैच में वार्ड 91 ने 9 रन से जीत दर्ज की। वार्ड 76 और वार्ड 78 के मुकाबले में वार्ड 78 की 8 विकेट से जीती।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सेबी के NISM और कोटा विश्वविद्यालय में समझौता | वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को मिलेगा फाइनेंस और सिक्योरिटी मार्केट का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण
- लाश पर भी सौदा! | जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में शव देने से पहले मांगे लाखों, किरोड़ी मीणा ने खोला ‘मौत का बिल’
- एन.आर. बालोत निर्विरोध चुने गए दौसा के जिलाध्यक्ष | भगवान वर्मा बने महासंघ प्रमुख, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
- सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा
- नहाने गए चार मासूम एनीकट में डूबे | तीन सगे भाई-बहनों समेत चार बच्चों की मौत से उजड़ गया गांव
- दौसा में कर्मचारी महासंघ की अहम बैठक | 26 अक्टूबर को होगा जिला अध्यक्ष का चुनाव
- सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
