मधेपुरा
बिहार के मधेपुरा में एक ग्रामीण बैंक में गुरुवार को डकैतों ने हथियारों के बल पर दिनदहाड़े डाका डाला और कर्मचारियों को बंधक बना सवा नौ लाख रुपए लूट कर ले गए। डकैतों को वारदात को अंजाम देने में सिर्फ पांच मिनट लगे और फरार हो गए।
डकैती की यह वारदात मधेपुरा में सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बैंककर्मियों के अनुसार गुरुवार सुबह 11:35 बजे 3 बाइक पर सवार 6 नकाबपोश बदमाश कस्टमर बनकर बैंक में घुसे। इनमें से एक बदमाश बाहर में निगरानी कर रहा था। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। और मात्र 5 मिनट में डकैती कर फरार हो गए।
डकैतों ने सहायक प्रबंधक से मोबाइल व बैग लेकर कैश काउंटर से 44 हजार रुपए ले लिए, उसके बाद बैंक का सेफ खोलने को कहा। इंकार करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगा। साथ ही मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने सेफ खुलवाकर आठ लाख 81 हजार 741 रुपया लूट लिया। लूट के बाद रौता की ओर ही भाग गए। घटना की सूचना पर गश्ती दल वहां पहुंचकर जांच की।
घटना की सूचना मिलते ही कुमारखंड थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस बैंक का CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। SP राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की जांच कर रही है साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। बैंक और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
बैंक मैनेजर चंदन ठाकुर ने बताया कि 11:35 बजे नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुसे। इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी ले लिया। हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे। वे हथियार का भय दिखाकर दराज और लॉकर से करीब 9 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। साथ ही मोबाइल फोन और बैग भी ले लिया जिसमें कई आवश्यक कागजात थे। ये सभी अपराधी मफलर और मास्क से चेहरा को ढंके हुए थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
