लखनऊ में दिल दहला देने वाला हादसा: स्पीड से दौड़ रही थी कार, टक्कर मारकर बाइक सवार को हवा में उछाला, फिर दीवार से जा टकराई, तीन की मौत

लखनऊ 

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसने भी यह देखा उसका दिल दहल गया। एक कार लखनऊ की सड़कों पर 100 की रफ़्तार से दौड़ रही थी। उसने पहले एक बाइक को टक्कर मार कर बाइक सवार को हवा में उछाल दिया और फिर दीवार से जा टकराई। इसमें तीन लोगों को मौत हो गई। कार पुनीत मोटर्स तिवारीगंज से टेस्ट ड्राइव के लिए जा रही थी। मृतकों में दो इसके कर्मचारी हैं।

हादसा लखनऊ के  गोमती नगर में 1090 चौराहे पर हुआ जहां सड़क किनारे 1 युवक बाइक पर बैठा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार आई और युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक हवा में करीब पांच फुट ऊपर उछला और धड़ाम से नीचे आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार रोड क्रॉस कर दीवार से जा टकराई। इससे कार ड्राइवर और उसमें सवार एक अन्य की भी मौत हो गई।

हादसे में कार के फुटपाथ से बुरी तरह रगड़ खाने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए। इससे उसका ड्राइवर कार में ही फंस गया, जिसे पुलिस ने खींच कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि कन्नौज के सौरिख निवासी वरीद अहमद दोपहर के समय चौराहे पर दोस्त का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक कार आई और जोरदार टक्कर मार दी। युवक को कुचलते हुए दीवार तक ले गई। जहां पर कार टकरा गई। जिससे वरीद की मौके पर ही मौत हो गई।

कार में बैठे आजमगढ़ निवासी चालक राम निवास और मनीष दुबे व अरूण पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उनको अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पर राम निवास और मनीष दुबे की मौत हो गई। अरूण पांडेय की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?