कमल किशोर शर्मा दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष और मनोज शर्मा महासचिव निर्वाचित

जयपुर 

दी बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनाव ( Jaipur Bar Association election result) में कमल किशोर शर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन शर्मा को पराजित किया।

इसी तरह महासचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए हैंउन्होंने  अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकज पचलागिया को पराजित किया। अध्यक्ष पद पर कमल किशोर को 2130 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर रहे पवन शर्मा को 926 वोट मिले। इसी तरह महासचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा को 1566 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर पंकज शर्मा को 1050 वोट मिले।

उपाध्यक्ष के 2 पदों पर दीप्ति शर्मा और प्रमोद कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर महेंद्र गहलोत, उप कोषाध्यक्ष पद पर टीनू यादव, सयुंक्त सचिव पद पर सुनील कुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव के पद पर गिरजेश चतुर्वेदी और सांस्कृतिक सचिव पर घनश्यामदास विजय ने जीत दर्ज की है।

कार्यकारिणी के 12 पदों पर कुलदीप शर्मा, श्रवण सिंह, पुष्पेंद्र कुमार भारद्वाज, अनुभा सिंह, कमलेश शर्मा, महेश कुमार शर्मा, अंशुल कौशिक, शहाबुद्दीन गौरी, रमेशचंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश खेतानी, घनश्याम गंगवाल और सूर्यदेव सिंह तंवर निर्वाचित घोषित किए गए

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?