मथुरा
पद्मश्री और प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को मथुरा पहुंचीं और वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचकर आराध्य का आशीर्वाद लिया। मंदिर में पहुंची कंगना की जानकारी जैसे ही उनके प्रशंसकों को हुई एक झलक पाने को फैंस भी उमड़ पड़े। हालांकि ये कार्यक्रम गोपनीय था, इसलिए पहले से किसी को खबर नहीं थी। कंगना के आने की खबर तेजी से फैलती गई और प्रशंसकों की अच्छी खासी भीड़ बांकेबिहारी मंदिर पर जुट गई।
Kangana Ranaut ने भगवान बांके बिहारी जी का आशीर्वाद लिया और भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की। भगवान बांके बिहारी के रंग में रंगी कगना रनौत की एक झलक पाने को हर कोई उत्सुक नजर आया।
‘चुनावी कैंपेन जरूर करूंगी’
इस दौरान पत्रकारों से बात करने के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि वह कौन सी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार या सपोर्ट करेंगी ताे कंगना साफ लहजे में कहा कि व सिर्फ राष्ट्रवादी लोगों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। कंगना ने कहा कि जो लोग चोर हैं, उनको बुरा जरूर लगा होगा, लेकिन जो लोग देशभक्त हैं,वह उनकी बातों से सहमत होंगे। हालांकि उन्होंने भाजपा के लिए कैंपेन करने से साफ मना कर दिया।
वृंदावन धाम पहुंची फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर मन्नत मांगी। उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर के गोस्वामी ने फूल माला और पटका देकर स्वागत किया। इस दौरान कंगना रनौत पूरी तरह से भगवान बांके बिहारी की भक्ति में रंगी नजर आईं। इस दौरान कंगना को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कंगना रनौत ने ट्विटर के माध्यम से एक तस्वीर साझा की और लिखा कि खूबसूरत दिन…दिल्ली से मथुरा के लिए ड्राइविंग…कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए कितना भाग्यशाली दिन है। कंगना मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए भी पहुंचीं। शनिवार की सुबह की कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया था कि वह आज के दिन की शुरुआत श्रीकृष्ण की जन्मस्थली बांके बिहारी के दर्शन के साथ करना चाहती हैं। सुबह के समय वे मंदिर में पहुंची।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
