अजमेर/बीकानेर
राजस्थान में बेलगाम बदमाशों की वारदात जारी हैं। प्रदेश में शनिवार तड़के और दोपहर में लूट की दो बड़ी वारदात हुईं। अजमेर में बदमाश आठ लाख रुपयों से भरा ATM उखाड़ ले गए तो बीकानेर में उत्तरप्रदेश के कानपुर से मूंगफली खरीदने आए एक व्यापारी से सवा दो लाख रुपए लूट लिए गए।
राजस्थान में बेलगाम अपराधों की लगातार दूसरे दिन ये घटनाएं हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार को तड़के बदमाश जयपुर जिले में एक वृद्धा की हत्या कर एक करोड़ रुपए कैश, 25 तोला सोना और बीस किलो चांदी लूट कर ले गए थे। जबकि राजधानी जयपुर की होटल से एक विवाह कार्यक्रम से कोई चोर करीं एक करोड़ के डायमंड के जेवरात चुरा कर ले गया था। इसी दिन राजधानी में ही अलवर के एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अब लूट की ताजी घटना अजमेर और बीकानेर में हुई है।
आज लूट की पहली घटना अजमेर में हुई जहां ब्यावर रोड पर सराधना के बैंक ऑफ बड़ोदा एटीएम को तीन बदमाश आधी रात के बाद बोलेरो से बांधकर उखाड़ ले गए। एटीएम के कैश बॉक्स में 8 लाख 33 हजार 400 रुपए रखे थे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस पड़ताल कर रही है। घटना बैंक ऑफ बड़ोदा एटीएम की है। बदमाशों ने एटीएम में पहले तोड़फोड़ की और रस्सी के सहारे बोलेरो से खींचकर एटीएम को उखाड़ा। एटीएम के कैश बॉक्स को ले गए।
UP से मूंगफली खरीदने आया था व्यापारी, झांसा देकर सवा दो लाख लूट लिए
लूट की दूसरी घटना बीकानेर मंडी में हुई। जहां 128 नंबर दुकान जैन ट्रेडर्स पर कानपुर से मूंगफली खरीदने आए व्यापारी राजकुमार गुप्ता से बदमाशों ने दो लाख रुपए लूट लिए। इन युवकों ने पहले तो व्यापारी का बैग जबरन चैक किया और बाद में उसमें रखे रुपए निकाल कर फरार हो गए।

मूंगफली का सौदा करने के बाद व्यापारी राजकुमार गुप्ता जैसे ही इस दुकान से बाहर निकला दो युवकों ने यह कहते हुए रोक लिया कि आगे हथियारों की छानबीन हो रही है, इसलिए आप अपना बैग दिखाओ। गुप्ता ने अपना बैग दिखा दिया। वो युवक बैग में हाथ डालकर छानबीन करने लगे। जब खुद व्यापारी अपने बैग पर नजर रखने लगा तो मास्क नहीं पहनने की बात में उसे उलझा दिया। इसके बाद युवक चले गए तो व्यापारी ने अपना बैग संभाला। तब तक उसमें रखे सवा दो लाख रुपए पार हो चुके थे।
बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने मौका मुआयना करने के बाद मंडी व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले भी हैं लेकिन स्पष्ट रूप से अब तक आरोपी नजर नहीं आए हैं। मंडी व्यापारी व भाजपा नेता मोहन सुराना भी मौके परपहुंचे। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा