जयपुर
जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाने का न्यायिक क्षेत्र आमेर कोर्ट में देने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण आमेर कोर्ट में करीब तीन सप्ताह से न्यायिक कार्य ठप पड़ा है। दी बार एसोसिएशन आमेर के अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि जयसिंहपुरा खोर थाने का न्यायिक क्षेत्र बनीपार्क न्यायालय में दिया गया है, जो करीब 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर है। उनकी मांग है कि जयसिंहपुरा खोर थाने का न्यायिक क्षेत्र आमेर कोर्ट में दे दिया जाए।
आपको बता दें कि जयसिंहपुरा खोर और दौलतपुरा नए थाने बने हैं। आमेर थाने का क्षेत्र काटकर कुछ हिस्सा दौलतपुरा थाने में दे दिया गया है, तो कुछ हिस्सा जयसिंहपुरा खोर थाने में दिया गया है। लेकिन अधिवक्ताओं की परेशानी ये है कि जयसिंहपुरा खोर थाने का न्यायिक क्षेत्र बनीपार्क न्यायालय में दिया गया है, जो करीब 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर है। जबकि जयसिंहपुरा खोर थाने की सीमाएं आमेर न्यायालय से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर है। इसलिए वे चाहते हैं कि जयसिंहपुरा खोर थाने का न्यायिक क्षेत्र आमेर कोर्ट में दिया जाए।
करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ
एडवोकेट सुजीत कुमार सैनी ने बताया कि आमेर का क्षेत्र शामिल करते हुए जयसिंहपुरा खोर थाना नया सृजित किया गया है। जयसिंहपुरा खोर थाने की सीमाएं आमेर न्यायालय से मात्र 4 किलोमीटर दूरी पर है। लेकिन जयसिंहपुरा खोर थाने को बनीपार्क न्यायालय के क्षेत्राधिकार में दिया जा रहा है जो कि करीब 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर है। जो की कटाई व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सुनवाई नहीं की गई तो सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
