अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार सुबह रीट परीक्षा-2021के तहत लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय का परिणाम जारी कर दिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इस परिणाम में 10 प्रतिशत अकादमिक अंक (बीएड, पीजी-यूजी और अन्य समकक्ष डिग्री) जोडऩे के बाद पदों के अनुरूप मेरिट तैयार करेगा।
सामान्य श्रेणी में 47 हजार 79 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । SC/ST में 382112 अभ्यर्थी ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। रीट लेवल 1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने टॉप किया है। दोनों टॉपर्स ने 148 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं रीट लेवल-2 की बात करें तो श्रीगंगानगर की कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम ने टॉप किया है। 26 सितंबर को रीट एग्जाम 2021 आयोजित किया गया था।
आप अपना रिजल्ट (REET Exam 2021 Result) रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डी. पी.जारोली बताया कि 26 सितंबर को लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय परीक्षा का आयोजन किया गया। लेवल प्रथम में 12 लाख 67 हजार 985 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10 लाख 19 हजार 764 परीक्षा में शामिल हुए। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार रोके गए परिणाम के अलावा 33 हजार 604 परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।
शिक्षा विभाग बनाएगा अंतिम मेरिट
प्रो. जारोली ने बताया कि परीक्षा परिणाम को बोर्ड प्रशासन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजेगा। सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग परीक्षार्थी की अकादमिक योग्यता के आधार पर 10 प्रतिशत अंक जोड़े जाएंगे। इनमें बीएड, स्नातक और स्नातकोत्तर और इसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता के अंक शामिल होंगे। तत्पश्चात अंतिम रूप से पदों के अनुरूप मेरिट तैयार होगी। इसमें 30 हजार से अधिक पदों पर पात्रता घोषित की जाएगी। सरकार द्वारा घोषित इस मापदंड के अनुसार अभ्यर्थी भर्ती के पात्र होंगे।
परिणाम एक नजर में: प्रथम लेवल
- सामान्य वर्ग: 1 लाख 63 हजार 074 अभ्यर्थियों में से 46 हजार 215 अभ्यर्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
- एससी, एसटी ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस: 1 लाख 40 हजार 40 परीक्षार्थियों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
- विधवा, परित्यक्ता और भूतपूर्व सैनिक: 2913 परीक्षार्थियों ने 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
- दिव्यांग श्रेणी: 7629 परीक्षार्थियों ने 40 प्रतिशत से एडहॉक अंक प्राप्त किए।
- सहरिया जनजाति श्रेणी: 16 हजार 948 परीक्षार्थियों ने 36 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
द्वितीय लेवल
पंजीकृत: 12 लाख 67 हजार 540 परीक्षा में बैठे, 10 लाख 32 हजार 855 में से 3 लाख 29 हजार 640 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
- सामान्य वर्ग: 47 हजार 079 ने प्राप्त किए 60 प्रतिशत अंक
- एसी-एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडडब्ल्यूएस: 3 लाख 82 हजार 112 परीक्षार्थियों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
- विधवा, परित्यक्ता, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी: 7201 परीक्षार्थियों ने 50 प्रतिशत प्राप्त किए
- दिव्यांग श्रेणी: 12669 परीक्षार्थियों ने 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
- सहरिया जनजाति: 41,990 परीक्षार्थियों ने 36 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
यह रहे टॉपर्स: लेवल प्रथम (अधिकतम अंक150)
- अजय वैष्णव वैरागी-148 (अजमेर)
- गोविंद सोनी-148 (उदयपुर)
- अभिजीत शर्मा-146 (भीलवाड़ा)
- दामोदर पारीक-146 (जयपुर)
- रिंकु सिंह- 146(जयपुर)
- प्रकाश-146 (बारां)
- मोहम्मद शाहिद-145 (अजमेर)
- मंगल चंद शर्मा-145 (अलवर)
- श्रुति भारद्वाज-145 (भीलवाड़ा)
- सांवरलाल डांगी-145 (भीलवाड़ा)
- राहुल कुमार-145 (जयपुर)
- विकास कुमार-145 (जैसलमेर)
- संजय कुमार मीणा-145 (कोटा)
- राकेश अबासारा-145 (सीकर)
- विनोद कुमार प्रजापत-145 (श्रीगंगानगर)
- बनवारीलाल-145 (बारां)
- सवाईराम-145 (हनुमानगढ़)
- रवि कुमार-145 ( करौली)
यह रहे टॉपर्स: लेवल द्वितीय (अधिकतम अंक 150)
- कीरत सिंह-146 (श्रीगंगानगर)
- सुरभि पारीक-146 (बीकानेर)
- निम्बाराम-146 (राजसमंद)
- आमिर खिलजी-145 (अजमेर)
- मोनिका जाट-145 (चित्तौडगढ़़)
- दिनेश सेन-145 (चित्तौडगढ़़)
- संजय खान-145 (जयपुर)
- वर्षा लादूराम चौधरी -145 (नागौर)
- सुमित कुमार-145 (बीकानेर)
- विकास यादव-144 (अजमेर)
- मांगीलाल शर्मा-144 (जयपुर)
- राहुल चौधरी-144 (जयपुर)
- चित्रेशकांत भट्ट-144 (जयपुर)
- रविकांत बैरवा-144 (सवाई माधोपुर)
- आनंद सिंह-144 (सीकर)
- ललित कुमार-144 (श्रीगंगानगर)
- दीपक चौधरी-144 (धौलपुर)
- मेघा चौधरी-144 (हनुमानगढ़)
- खुशबू शर्मा-144 (करौली)
- कृष्णा चौधरी-144 (जयपुर)
- धर्मराज चौहान-144 (जयपुर)
प्रोविजनल मार्कशीट अपलोड
बोर्ड ने रीट के दोनों लेवल के अभ्यर्थियों की प्रोविजनल अंकतालिका वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड मूल अंकतालिका और सर्टिफिकेट बाद में जारी करेगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
