जोधपुर
जोधपुर के बनाड़ रोड पर बुधवार शाम को हुई पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा की गोली लगने से हुई मौत के मामले में वाल्मीकि समाज और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है। वाल्मिकी समाज के इस असंतोष की गाज चार पुलिस वालों पर गिरी है। इसके मुताबिक थानाधिकारी लीलाराम व तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ में इस मामले की CID (CB) से जांच कराई जाएगी। परिजनों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद वाल्मीकि समाज ने चार दिन से चला आ रहा धरना समाप्त कर दिया।
पहले जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह फिर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन व पुलिस उपायुक्त भुवन भूषण के साथ वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता में रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम को निलम्बित करने का निर्णय किया गया। मुठभेड़ में साथ कांस्टेबल किशनसिंह, विश्वास व जितेन्द्र को भी निलम्बित किया गया।
जिला कलेक्टर की अगुवाई में हुई वार्ता में रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम को निलंबित करने और प्रकरण का 302 में मामला दर्ज कर जांच करने व CID (CB) जांच के लिए सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया गया। 25 लाख के मुआवजा समेत अन्य मांगों पर सहमति हो गई है।
कमिश्नरेट कार्यालय की ओर से निलंबन के आदेश जारी होने के बाद लवली कंडारा के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। आपको बता दें कि एनकाउंटर के बाद 4 दिन तक लगातार गतिरोध बना हुआ था। शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर मांग की थी कि थाना अधिकारी को निलंबित किया जाए। इसके बाद शाम को सर्किट हाउस में जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बेनीवाल से मुलाकात भी की थी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
