धौलपुर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 5 गिरफ्तार, आधा दर्जन हथियार बरामद

धौलपुर 

धौलपुर जिले से रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है इसमें पुलिस 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई उनके पास से आधा दर्जन हथियार और 14 करतूस बरामद किए गए हैं

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस की डीएसटी के जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में बदमाश हथियारों समेत राजाखेड़ा बाइपास की तरफ से निकलने की फिराक में हैं इस  पर मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाशों की दोनों गाड़ियों का पीछा किया, लेकिन दूं का पुरा गांव के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी 

जाटोली गांव के पास बदमाशों की एक गाड़ी कछार की तरफ निकल गई, लेकिन दूसरी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया गाड़ी से निकलकर दो बदमाश हथियारों के साथ गांव की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया वही तीन बदमाशों को गाड़ी के अंदर ही पुलिस ने पकड़ लिया

गिरफ्तार बदमाश आकाश, बिट्टू, वीरू, संदीप एवं हरेंद्र के कब्जे से तीन देसी कट्टे के साथ तीन बड़े पौना हथियार बरामद किए हैं कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है

गैंगवार की थी संभावना
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया हथियारों का जखीरा एवं बदमाशों की संख्या पर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रतिष्ठा एवं वजूद को लेकर गैंगवार होने की संभावना थी उन्होंने कहा कि बदमाशों की एक गाड़ी को  पकड़ने के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांच अभियुक्तों में से चार जिले के ही हैं। वहीं, एक बदमाश उत्तर प्रदेश का है। गिरफ्तार अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि बताई जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?