प्रधानमंत्री मोदी के पास है कितना है बैंक बैलेंस, कहां-कहां कर रखा है इन्वेस्ट, यहां जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सम्पत्ति में पिछले साल के मुकाबले 22 लाख रुपए का इजाफा हुआ है अब उनकी सम्पत्ति बढ़कर कुल 3.07 करोड़ रुपए की हो गई है उनकी संपत्ति में पिछले साल 2.85 करोड़ रुपए थी

प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मोदी की नेटवर्थ 3.07 करोड़ रुपए पहुंच गई है जो पिछले साल 2.85 करोड़ रुपए थी। दरअसल  प्रधानमंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी मुख्यतः एसबीआई के गांधीनगर ब्रांच में एफडी (FD) के कारण हुई है। 31 मार्च 2021 को इसमें 1.86 करोड़ रुपए जमा थे। पिछले साल यह राशि 1.6 करोड़ रुपए थी।

मोदी के पास है 36,900 रुपए कैश
प्रधानमंत्री मोदी के पास उनके SBI बैंक अकाउंट में 1,52,480 रुपए  हैं इसके अलावा उनके पास गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके SBI ब्रांच में FD के 1,83,66,966 रुपए हैं प्रधानमंत्री के पास 36,900 रुपए  कैश है

कहां कर रखा है इन्वेस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20,000 रुपए  इन्वेस्ट कर रखा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पास NPS में 8,93,251 रुपए  और LIC में 1,50,957 रुपए है। मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 1.48 लाख रुपए है।

प्रधानमंत्री ने नहीं लिया है कोई लोन
प्रधानमंत्री के वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई पर्सनल लोन, मोटर लोन आदि नहीं ले रखा है

प्रधानमंत्री के पास नहीं है कोई जमीन
डेटा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई भी एग्रीकल्चर या नॉन एग्रीकल्चर जमीन नहीं है उनके पास खुद की कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग भी नहीं हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गुजरात के गांधीनगर में एक घर है, जो कि एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी है और प्रधानमंत्री मोदी का उसमें सिर्फ एक चौथाई हिस्सा है प्रधानमंत्री ने इस प्रॉपर्टी को 2002 में 1,30,488 रुपए में खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए  होगीमोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?