नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सम्पत्ति में पिछले साल के मुकाबले 22 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। अब उनकी सम्पत्ति बढ़कर कुल 3.07 करोड़ रुपए की हो गई है। उनकी संपत्ति में पिछले साल 2.85 करोड़ रुपए थी।
प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मोदी की नेटवर्थ 3.07 करोड़ रुपए पहुंच गई है जो पिछले साल 2.85 करोड़ रुपए थी। दरअसल प्रधानमंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी मुख्यतः एसबीआई के गांधीनगर ब्रांच में एफडी (FD) के कारण हुई है। 31 मार्च 2021 को इसमें 1.86 करोड़ रुपए जमा थे। पिछले साल यह राशि 1.6 करोड़ रुपए थी।
मोदी के पास है 36,900 रुपए कैश
प्रधानमंत्री मोदी के पास उनके SBI बैंक अकाउंट में 1,52,480 रुपए हैं। इसके अलावा उनके पास गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके SBI ब्रांच में FD के 1,83,66,966 रुपए हैं। प्रधानमंत्री के पास 36,900 रुपए कैश है।
कहां कर रखा है इन्वेस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20,000 रुपए इन्वेस्ट कर रखा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पास NPS में 8,93,251 रुपए और LIC में 1,50,957 रुपए है। मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 1.48 लाख रुपए है।
प्रधानमंत्री ने नहीं लिया है कोई लोन
प्रधानमंत्री के वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई पर्सनल लोन, मोटर लोन आदि नहीं ले रखा है।
प्रधानमंत्री के पास नहीं है कोई जमीन
डेटा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई भी एग्रीकल्चर या नॉन एग्रीकल्चर जमीन नहीं है। उनके पास खुद की कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग भी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गुजरात के गांधीनगर में एक घर है, जो कि एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी है और प्रधानमंत्री मोदी का उसमें सिर्फ एक चौथाई हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने इस प्रॉपर्टी को 2002 में 1,30,488 रुपए में खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए होगी। मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भाजपा ने मोर्चों की नई टीम उतारी: संगठन को धार देने की कवायद
- जीएसटी की पेचीदगियों पर खुली बात: चेम्बर ने अफसरों के सामने रखी व्यापार की पीड़ा | जयपुर में GRC बैठक, ITC से लेकर ई-वे बिल तक उठे मुद्दे
- अपनाघर हैल्पलाइन भवन में RSCIT WCD स्कीम का शुभारंभ, 34 छात्राएं ले रहीं प्रशिक्षण
- सारस चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर: मौत के चौराहे से मिलेगी राहत, 258 करोड़ का बजट मंजूर, दो साल में निर्माण पूरा होने की उम्मीद
- मुस्कान एक पहल ने निभाया परहित धर्म, अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ियां उपलब्ध कराईं
- हरित बृज सोसायटी की बैठक में 2026 मेगा फ्लावर शो की तैयारी शुरू, फरवरी में होगा भव्य आयोजन, औषधीय पौधे और किचन गार्डन होंगे केंद्र में
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
