नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सम्पत्ति में पिछले साल के मुकाबले 22 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। अब उनकी सम्पत्ति बढ़कर कुल 3.07 करोड़ रुपए की हो गई है। उनकी संपत्ति में पिछले साल 2.85 करोड़ रुपए थी।
प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मोदी की नेटवर्थ 3.07 करोड़ रुपए पहुंच गई है जो पिछले साल 2.85 करोड़ रुपए थी। दरअसल प्रधानमंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी मुख्यतः एसबीआई के गांधीनगर ब्रांच में एफडी (FD) के कारण हुई है। 31 मार्च 2021 को इसमें 1.86 करोड़ रुपए जमा थे। पिछले साल यह राशि 1.6 करोड़ रुपए थी।
मोदी के पास है 36,900 रुपए कैश
प्रधानमंत्री मोदी के पास उनके SBI बैंक अकाउंट में 1,52,480 रुपए हैं। इसके अलावा उनके पास गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके SBI ब्रांच में FD के 1,83,66,966 रुपए हैं। प्रधानमंत्री के पास 36,900 रुपए कैश है।
कहां कर रखा है इन्वेस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने L&T इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20,000 रुपए इन्वेस्ट कर रखा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पास NPS में 8,93,251 रुपए और LIC में 1,50,957 रुपए है। मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 1.48 लाख रुपए है।
प्रधानमंत्री ने नहीं लिया है कोई लोन
प्रधानमंत्री के वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई पर्सनल लोन, मोटर लोन आदि नहीं ले रखा है।
प्रधानमंत्री के पास नहीं है कोई जमीन
डेटा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई भी एग्रीकल्चर या नॉन एग्रीकल्चर जमीन नहीं है। उनके पास खुद की कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग भी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गुजरात के गांधीनगर में एक घर है, जो कि एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी है और प्रधानमंत्री मोदी का उसमें सिर्फ एक चौथाई हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने इस प्रॉपर्टी को 2002 में 1,30,488 रुपए में खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए होगी। मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा