चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस की लड़ाई अब आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब अपने इस्तीफ़ा देने का मन बना लिया है। ‘नई हवा’ के सूत्रों से खबर आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह CM और कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक से ठीक पहले सोनिया गांधी से कहा है कि वह ‘इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं।’
इससे संकेत साफ मिल रहे हैं कि विधान सभा चुनाव से कुछ माह पहले ही कांग्रेस की कलह चरम पर पहुंच चुकी है। सूत्रों का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा है, ‘इस तरह का अपमान काफी है, यह तीसरी बार हो रहा है। मैं इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकता।’
सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिद्धू द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक आलाकमान के ही संकेत मिलने के बाद आज शाम को बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जा सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ व सांसद मनीष तिवारी से बात की। सूत्र यहां तक बता रहे हैं कि कैप्टन ने आलाकमान को यह तक वार्निंग दे दी है कि आज ही पूरी कलह खत्म की जाए। और अगर उन्हें CM पद से हटाया गया तो वो पार्टी भी छोड़ देंगे। इससे पहले सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुहम्मद मुस्तफा ने साढ़े 4 साल बाद कांग्रेसी CM चुनने के मौके का बड़ा बयान दिया है।
कैप्टेन ने बुलाई अपने खेमे की बैठक
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज ही अपने खेमे की बैठक बुलाई है और विधायकों को वहां आने को कहा है। हालांकि उनके खेमे के विधायक उनसे किनारा करने लगे हैं। कैप्टन के करीबी राजकुमार वेरका ने कहा कि वो शाम को CLP की बैठक में ही जाएंगे। पता चला है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात पर एतराज जताया है कि उनको विश्वास में लिए बिना नवजोत सिद्धू द्वारा विधायक दल की बैठक क्यों बुलाई गई।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 5 बजे होनी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपने खेमे के विधायकों के साथ दोपहर दो बजे बैठक करने जा रहे हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
