सामने आया दिल्ली–जैसलमेर स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट का FINAL टाइम-टेबल | जयपुर होते हुए शुरू हुआ नियमित संचालन, सभी स्टेशनों का पूरा शेड्यूल देखें

स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का फाइनल टाइम-टेबल जारी — जैसलमेर से रोज़, जयपुर होकर शकूरबस्ती सुबह 9:30। पूरा शेड्यूल पढ़ें।

जयपुर 

दिल्ली से जैसलमेर के बीच चलने वाली स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Swarna Nagari Superfast Express) का फाइनल टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है। रेलवे ने पुष्टि की है कि ट्रेन का नियमित संचालन आज से शुरू हो गया है। 2 दिसंबर से यह ट्रेन जैसलमेर से प्रतिदिन निर्धारित समय पर चलेगी।

जैसलमेर से दिल्ली (12250) – नया समय

स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट जैसलमेर से प्रतिदिन शाम 5 बजे रवाना होगी। ट्रेन रात 9:50 बजे जोधपुर और तड़के 3:20 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में 10 मिनट के ठहराव के बाद यह सुबह 9:30 बजे शकूरबस्ती (दिल्ली) पहुँचेगी।

12249 शकूरबस्ती–जैसलमेर

  • दिल्ली कैंट — 5.54/5.56 शाम
  • गुड़गांव — 6.11/6.13
  • रेवाड़ी — 7.05/7.07
  • अलवर — 8.06/8.09
  • दौसा — 9.10/9.12
  • जयपुर — 10.30/10.40 रात
  • फुलेरा — 11.33/11.35
  • नावां सिटी — 12.13/12.15
  • कुचामन सिटी — 12.29/12.31
  • मकराना — 12.44/12.47
  • डेगाना — 1.17/1.20
  • मेड़ता रोड — 1.49/1.54
  • जोधपुर — 3.40/4.00
  • ओसियां — 5.01/5.03
  • मारवाड़ लोहावट — 5.37/5.39
  • फलोदी — 6.12/6.17
  • रामदेवरा — 7.01/7.04
  • आशापुरा गोमट — 7.16/7.18
  • जैसलमेर आगमन — सुबह 9.00 बजे

12250 जैसलमेर–शकूरबस्ती 

  • आशापुरा गोमट — 6.08/6.10 शाम
  • रामदेवरा — 6.18/6.21
  • फलोदी — 7.05/7.10
  • मारवाड़ लोहावट — 7.41/7.43
  • ओसियां — 8.14/8.16 रात
  • जोधपुर — 9.50/10.20
  • मेड़ता रोड — 11.42/11.47
  • डेगाना — 12.18/12.21
  • मकराना — 12.51/12.54
  • कुचामन सिटी — 1.16/1.18
  • नावा सिटी — 1.32/1.34
  • फुलेरा — 2.25/2.27
  • जयपुर — 3.20/3.30
  • दौसा — 4.14/4.16
  • अलवर — 5.29/5.32
  • रेवाड़ी — 7.28/7.30
  • गुड़गांव — 8.18/8.20
  • दिल्ली कैंट — 8.35/8.37
  • शकूरबस्ती आगमन — सुबह 9.30 बजे

आपको बता दें कि 29 नवंबर को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैसलमेर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को रवाना करते समय इसका नया नाम “स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस” घोषित किया था।
ट्रेन का ठहराव दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी, रामदेवरा और आशापुरा गोमट में रहेगा। जयपुर से दिल्ली रूट पर अब यात्रियों के लिए 16 ट्रेनें उपलब्ध हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सर्जरी एक… बिल दो-दो | RGHS में करोड़ों की लूट उजागर, 34 अस्पताल–431 फार्मा स्टोर सस्पेंड, 17 FIR, सरकारी कर्मचारियों की भी ‘साठगांठ’, 28 निलंबित

मोबाइल नोटिफिकेशन को ही सच मान बैठे जज साहब! पॉप-अप देखकर दे दिया फैसला | हाई कोर्ट ने फटकार लगाई—एक बार आदेश पढ़ तो लेते

छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।