अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

नई दिल्ली 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब सोने (Gold) के साथ चांदी (silver) पर भी लोन (Loan) लेने की अनुमति दे दी है। यानी, अगर आपके पास चांदी के गहने या सिक्के हैं, तो आप उन्हें गिरवी रखकर बैंक या फाइनेंस कंपनियों से लोन ले सकेंगे। यह नियम RBI Directions 2025 के तहत जारी किए गए हैं और 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे।

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

इन संस्थानों में लोन लिया जा सकेगा —

  • कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस और RRB सहित)

  • अर्बन और रूरल को-ऑपरेटिव बैंक

  • NBFCs और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां

RBI ने स्पष्ट किया है कि लोन केवल गहनों या सिक्कों के रूप में रखी गई सोने और चांदी पर ही मिलेगा। बुलियन (सिल्लियां), गोल्ड/सिल्वर ETF या अन्य फाइनेंशियल गोल्ड एसेट्स पर लोन नहीं मिलेगा।

वैल्यूएशन कैसे होगा?

  • पिछले 30 दिन की औसत कीमत या पिछले दिन की कीमत (जो कम हो), वही आधार मानी जाएगी।
  • यह दर IBJA या मान्यता प्राप्त कमोडिटी एक्सचेंज की रेटिंग पर आधारित होगी।
  • गहनों में लगे स्टोन या अन्य धातु की कीमत नहीं जोड़ी जाएगी।

लोन प्रक्रिया

  • ग्राहक की मौजूदगी में गहनों/चांदी की जांच
  • वैल्यूएशन की लिखित रिपोर्ट
  • लोन एग्रीमेंट में फीस, समय सीमा, नीलामी प्रक्रिया स्पष्ट
  • दस्तावेज स्थानीय भाषा या ग्राहक की पसंद की भाषा में
  • गिरवी सामग्री सुरक्षित वॉल्ट में रखी जाएगी, और समय-समय पर ऑडिट होगा।

लोन चुकाने के बाद गहने कब मिलेंगे?

  • पूरा भुगतान होने पर 7 वर्किंग डेज में गहने वापस
  • देरी बैंक की गलती से होने पर ₹5000 प्रतिदिन मुआवज़ा

अगर लोन नहीं चुकाया गया

  • बैंक नीलामी (Auction) कर सकता है
  • पहले नोटिस, फिर आवश्यकता पड़ने पर पब्लिक नोटिस
  • रिजर्व प्राइस = मौजूदा कीमत का कम से कम 90%
  • दो बार नीलामी फेल होने पर रिजर्व प्राइस 85% तक घटाया जा सकेगा

दो साल तक गहने नहीं लेने पर

  • गहने Unclaimed Collateral घोषित होंगे
  • ग्राहक/वारिसों को खोजने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।