कुर्सियां घूमीं, अफसर चकराए | दो दिन में फिर से बदल गई RAS ट्रांसफर लिस्ट, अजमेर-दौसा का हॉट रूट बना सुर्खियों में

जयपुर 

राजस्थान (Rajasthan) में आरएएस (RAS) अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला अब “तेज़ी से घूमती कुर्सियों” जैसा हो गया है। ताज़ा आदेशों में कार्मिक विभाग ने सोमवार (27 अक्टूबर) को 13 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं — यह कदम ठीक दो दिन पहले 67 अधिकारियों की बड़ी लिस्ट जारी होने के बाद आया है।

सबसे हैरान करने वाला नाम कैलाश चंद्र शर्मा का रहा, जिनका 25 अक्टूबर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव पद से दौसा ट्रांसफर हुआ था, लेकिन सिर्फ 48 घंटे बाद अब वे फिर से अजमेर लौट आए हैं। नए आदेश में उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (एमडीएसयू), अजमेर में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

सचिव पद पर भी बड़ा फेरबदल

नई लिस्ट में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के सचिव पद पर भी बदलाव किया गया है। प्रीति माथुर को नया सचिव बनाया गया है। वहीं, जिन दिनेश कुमार शर्मा को दो दिन पहले ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्हें अब राजस्थान बीज निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

अन्य अहम तबादले

  • दूदाराम, जिन्हें 25 अक्टूबर को धोरीमन्ना (बाड़मेर) का उपखंड अधिकारी बनाया गया था, अब उन्हें देचू (फलौदी) भेज दिया गया है।

  • पिंकी, जो थानागाजी की SDM थीं, उन्हें एपीओ (Awaiting Posting Orders) कर दिया गया है।

  • 2023 बैच के IAS अधिकारी माधव भारद्वाज को अलवर के उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सहायक कलेक्टर, अलवर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

अफसरशाही में हलचल

राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रहे इन ट्रांसफरों ने अफसरशाही में हलचल मचा दी है। बार-बार की पोस्टिंग और ‘रिवर्स ऑर्डर’ जैसे फैसले यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब राजस्थान में “ट्रांसफर पॉलिसी” 48 घंटे की वैधता पर चल रही है?

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

लाश पर भी सौदा! | जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में शव देने से पहले मांगे लाखों, किरोड़ी मीणा ने खोला ‘मौत का बिल’

सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा

सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: लोन डिफॉल्ट का बोझ कर्मचारी पर नहीं डाला जा सकता, बैंक को करनी होगी ग्रेच्युटी अदा

कौन बनेगा भारत का नया CJI? | केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट में उत्तराधिकारी के नाम पर मंथन तेज़

बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा

सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें