अलवर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने अलवर (Alwar) में एक एएसआई और उसके निजी दलाल को रंगेहाथ पकड़कर पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया। कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) कन्हैयालाल और उनके निजी दलाल मजलिश खां को ₹1.30 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोप है कि एएसआई कन्हैयालाल ने एक केस में फाइनल रिपोर्ट (एफआर) दायर करने और कोर्ट में पेश करने के बदले ₹1.50 लाख की रिश्वत मांगी थी। सौदा आखिरकार ₹1.30 लाख में तय हुआ।
ACB महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी की शिकायत के बाद 14 अक्टूबर को सत्यापन किया गया। इसमें यह पुष्टि हुई कि मजलिश खां, एएसआई की मौजूदगी में रिश्वत मांग रहा था।
इसके बाद बुधवार को ट्रैप बिछाया गया — परिवादी ने पहले रकम दलाल मजलिश को सौंपी, जिसने वह थाना कोतवाली के अनुसंधान कक्ष में एएसआई कन्हैयालाल को दी। उसी समय एसीबी टीम ने दबिश देकर दोनों को रिश्वत की रकम सहित गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में एएसआई की मेज की दराज से पूरी राशि बरामद हुई। यह पूरी कार्रवाई डीआईजी राजेश सिंह के पर्यवेक्षण में और एसीबी चौकी अलवर प्रथम के एएसपी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। दोनों आरोपियों को अब एसीबी थाना अलवर प्रथम ले जाया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
