कोटा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की स्पेशल यूनिट कोटा (Kota) ने मंगलवार को एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने सबको चौंका दिया। इटावा इलाके की उप तहसील खातौली में पटवारी प्रधान चौधरी को मिठाई के डिब्बे में 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
पटवारी ने यह रिश्वत एक किसान से जमीन की पैमाइश और तरमीम (दुरुस्ती) के बदले मांगी थी। एसीबी के एडिशनल एसपी मुकुल शर्मा के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि पटवारी उससे कुल 50 हजार की मांग कर रहा है — जिसमें से पहले ही 5 हजार रुपए ले चुका था, बाकी 45 हजार बाद में तय हुए थे।
सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही परिवादी ने तय रकम को मिठाई के डिब्बे में रखकर सौंपा, टीम ने मौके पर दबिश दी और पटवारी को रिश्वत की रकम समेत गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल एसीबी टीम मौके पर तलाशी और आगे की जांच कर रही है। आरोपी पटवारी जयपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या किसी और अधिकारी या बिचौलिए की इसमें भूमिका रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
कुल्हाड़ी से चीर डाला सगा भाई | शराब पार्टी में खूनी संघर्ष, छोटे भाई की मौके पर मौत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
