शिमला
राजधानी शिमला (Shimla) के कुसुम्पटी इलाके में बैंकिंग जगत को हिलाकर रख देने वाला घोटाला सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का एक अधिकारी सरकारी संस्था के खाते से 3.70 करोड़ रुपये निकालकर एक महिला के खाते में डालता पकड़ा गया।
सबसे चौंकाने वाली बात – आरोपी अधिकारी ने अपना जुर्म खुद कबूल कर लिया है। पुलिस अब इस मामले को बड़े बैंकिंग स्कैम की तरह खंगाल रही है।
PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’
कब और कैसे हुआ घोटाला?
बैंक की शिकायत के अनुसार, 22 और 27 अगस्त को कुसुम्पटी शाखा में कार्यरत अधिकारी ने सरकारी खाते से करोड़ों की राशि ट्रांसफर कर दी। रकम को महिला के खाते में डाला गया और फिर कई खातों के जरिये कैश निकासी कर रकम गायब कर दी गई।
कबूलनामे ने खोला राज़
पुलिस जांच में जब अधिकारी से पूछताछ की गई तो उसने 7 सितंबर को लिखित में स्वीकार कर लिया कि अज्ञात लोगों की मिलीभगत से उसने निजी लाभ के लिए यह धोखाधड़ी की। इस कबूलनामे ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
जांच के नए एंगल
शिकायत दर्ज होने के बाद छोटा शिमला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
- अब तक करीब 90.95 लाख रुपये खाते में फ्रीज कर दिए गए हैं। 
- पुलिस को शक है कि इस खेल में और भी लोग शामिल हैं। 
- जिन खातों में पैसा गया और जिनसे निकासी हुई, उन सबकी जांच होगी। 
पुलिस-प्रशासन में हलचल
बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। फिलहाल पुलिस की टीमें सभी लेन-देन की कड़ियां जोड़ रही हैं और आरोपी के नेटवर्क की तलाश कर रही हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ATM लूट से सनसनी | नकाबपोश बदमाश गार्ड को बंधक बनाकर 16.47 लाख कैश उड़ाकर फरार
PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
