पुस्तक समीक्षा
 
															अनन्या गुप्ता, समीक्षक
डॉ. अलका अग्रवाल (Dr. Alka Agarwal) की पुस्तक ‘सब के लिए खिलौने’ एक महत्वपूर्ण बाल नाटक संकलन है ,जो आधुनिक बच्चों की शैक्षणिक और नैतिक आवश्यकताओं को पूरा करता है। इसके सभी नाटकों के प्रमुख पात्र बच्चे ही हैं। साहित्यागार, जयपुर से प्रकाशित यह संग्रह आठ विविधतापूर्ण नाटकों का संकलन है।
इस पुस्तक में समसामयिक मुद्दों को नाटक के रूप में आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। “मैं क्यों करूँ” में पारिवारिक सहयोग की महत्ता, “नेहा का वहम” में तर्कसंगत चिंतन, “चमत्कार” और “जया की समझदारी” में धोखाधड़ी के विरुद्ध जागरूकता, “सब्जी लोक में टिंकू” में स्वास्थ्य शिक्षा तथा “मित्रता का प्रकाश” में सच्ची मित्रता के आदर्श मिलते हैं।
 
											लेखिका ने बाल मनोविज्ञान के अनुकूल सहज एवं प्रवाहपूर्ण भाषा का प्रयोग किया है। संवाद स्वाभाविक हैं और पात्र बच्चों के परिवेश से जुड़े हैं। हास्य, गंभीरता और संवेदना का संतुलन इन नाटकों की विशेषता है। ये नाटक केवल मनोरंजक ही नहीं हैं वरन् इनमें वैज्ञानिक सोच, सामाजिक न्याय, पर्यावरण चेतना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी दिखाई देती हैं । लेखिका ने इन्हें सरल मंचन को ध्यान में रखकर तैयार किया है। न्यूनतम साज-सज्जा में भी ये प्रभावी हैं। पात्र संख्या उचित है और तकनीकी आवश्यकताएं सामान्य हैं।
 
															डिजिटल युग में जब बच्चे निष्क्रिय मनोरंजन की ओर झुक रहे हैं, ये नाटक सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देते हैं। अंधविश्वास, भ्रष्टाचार और असमानता जैसी समस्याओं का समाधान इनकी प्रासंगिकता बढ़ाता है।
इस प्रकार यह नाटक संग्रह, बच्चों की अभिनय प्रतिभा को अवश्य निखारेगा। दर्शक बच्चों को भी अपने से जुड़े विषयों पर नाटक देखने में अवश्य ही आनंद आएगा। शिक्षकों, अभिभावकों और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजकों के लिए यह उपयोगी संसाधन है। डॉ. अग्रवाल ने मनोरंजन के साथ चरित्र निर्माण का सफल संयोजन प्रस्तुत किया है। प्रत्येक नाटक के साथ दिए गए चित्र नाटक की पठनीयता बढ़ाने वाले हैं।
100 रुपए की सामान्य कीमत में उपलब्ध यह पुस्तक गुणवत्ता और किफायत दोनों दृष्टि से उत्तम है। बाल रंगमंच के विकास में यह महत्वपूर्ण योगदान है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
