भरतपुर में सजा शिक्षक सम्मान समारोह-2025 | ‘कोहिनूर शिक्षक रत्न’ से विभूषित हुए गुरुजन, गूंजे सम्मान और संस्कार के स्वर

भरतपुर 

लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor) के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह-2025 एक निजी मैरिज होम में गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। इस सारस्वत आयोजन का शुभारंभ एम.एस.जे. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. उमेश चन्द शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गणेश पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने की।

समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई शिक्षकों को “शिक्षक रत्न कोहिनूर-2025” से विभूषित किया गया। यह सम्मान पाकर गुरुजनों के चेहरे गर्व और प्रसन्नता से दमक उठे।

सम्मानित शिक्षकों में—

  • डॉ. सुरेंद्र सिंह सिनसिनवार (बोम सदस्य, डीन, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय व प्राचार्य आनंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय),

  • डॉ. राम किशोर उपाध्याय (प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, लोक प्रशासन विभाग, एम.एस.जे. कॉलेज),

  • डॉ. मगन प्रसाद (सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं रसायन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष),

  • श्रीमती विनीता कुमारी (सहायक आचार्या, अग्रसेन टीटी कॉलेज),

  • श्रीमती सारिका शर्मा (अध्यापिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेहरालोधा),

  • श्रीमती यदु रानी शर्मा (अध्यापिका, कमलपुरा, सेवर),

  • श्रीमती पूजा खंडेलवाल (वरिष्ठ अध्यापिका, संस्कृत, बरसो),

  • श्रीमती सीमा गुप्ता (अध्यापिका, राजकीय एस.बी.के. गर्ल्स स्कूल),

  • दीनदयाल (भौतिक शास्त्र व्याख्याता, निजी विद्यालय),

  • अशोक कुमार जैन (अंग्रेजी व्याख्याता, निजी विद्यालय),

  • श्रीमती शीशा सिंह (हिन्दी व्याख्याता, निजी विद्यालय),

  • प्रतिज्ञा शर्मा (हिन्दी व्याख्याता, निजी विद्यालय)

को अतिथियों द्वारा अभिनन्दन पत्र, शॉल, श्रीफल, माला और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही शिक्षकों सुरेश गुप्ता, प्राची सिंह, डॉ. गुंजन श्रीवास्तव और अंशु मंघा को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सदस्य लायन ओम प्रकाश गुप्ता का भी विशेष अभिनन्दन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. उमेश चन्द शर्मा ने कहा कि “शिक्षक समाज के उत्थान में मार्गदर्शक ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माता और संस्कारों के संवाहक भी हैं।”
क्लब अध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने गुरुजनों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “गुरु का स्थान सदा सर्वोपरि है, क्योंकि वही भविष्य की नींव रखते हैं।”

कार्यक्रम में सहयोगी संस्था गजानन सेवक ट्रस्ट के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। संयोजक एवं सम्मानित शिक्षक प्रो. डॉ. मगन प्रसाद ने कहा कि “शिक्षक का दायित्व केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन की सही दिशा और नैतिक मूल्य प्रदान करना भी है।”

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंशु मंघा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अशोक तांबी ने किया।

इस मौके पर क्लब के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे—
संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद सिंघल, एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार, सचिव लायन रूपेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन संजय खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, लायन मनोज फौजदार (अध्यक्ष, श्री गजानन सेवक ट्रस्ट), शालिनी तांबी, कमल कपूर, राजकुमार फौजदार, दीपक गोयल, मोहन मंगलानी, रामवीर डागुर, शेखर खंडेलवाल, अजय लोहिया, विपुल खंडेलवाल, प्रमोद शर्मा, अजय मंघा, धर्मवीर सिंह, ज्ञान सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बारिश का ‘रेड अलर्ट’ | इन जिलों पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अगले 72 घंटे तय करेंगे हालात

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

117 करोड़ का भार, पर मुस्कान से भरी सौगात | मध्यप्रदेश के शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, सम्मान समारोह में सीएम ने किया ऐलान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें