DMA इंडिया ने घोषित की नई राष्ट्रीय कोर कमेटी | डॉ. अमित व्यास बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, 2025-26 में मेडिकल समुदाय की सुरक्षा और सम्मान पर फोकस

नई दिल्ली 

डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (Democratic Medical Association) ने मौजूदा सत्र 2025–26 के लिए अपनी नई राष्ट्रीय कोर कमेटी की घोषणा कर दी है। डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के अधिकारों व कल्याण के लिए समर्पित इस संगठन में इस बार कई नए और युवा चेहरों को जगह मिली है।

प्रमुख पदाधिकारी

  • राष्ट्रीय प्रमुख एवं अध्यक्ष: डॉ. अमित व्यास

  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: डॉ. भानु कुमार

  • राष्ट्रीय महासचिव: डॉ. शुभ प्रताप सोलंकी

अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी

  • राष्ट्रीय संयुक्त सचिव: डॉ. कंचन दोचानिया, डॉ. कमल सिंह, डॉ. नवाज़िश हुसैन ख़ान, डॉ. मुकेश कुमार

  • राष्ट्रीय प्रवक्ता: डॉ. सुमित कुमार सुमन, डॉ. इशिका मलिक

  • राष्ट्रीय संयोजक: डॉ. मानसी पूनिया, डॉ. प्रांशु श्रीवास्तव, डॉ. चिराग़ गुप्ता

  • राष्ट्रीय वित्त सचिव: डॉ. बाहुल्य नागपाल

  • राष्ट्रीय फैकल्टी: डॉ. शेख आमिर (फॉरेंसिक विभाग), डॉ. राहुल चावला (न्यूरोलॉजिस्ट)

  • नेशनल आरटीआई सेल हेड: दीपक राठी

  • लीगल एडवाइजर: प्रसून सोलंकी, पीयूष कुमार

  • जेआर सचिव: डॉ. उज्ज्वल राज, डॉ. आदर्श त्रिपाठी, डॉ. बासु गुप्ता, डॉ. दिवजोत सिंह

विशेष सचिव और सेल प्रमुख

  • एंटी-रैगिंग सचिव: डॉ. विकास सहारन, डॉ. विकास ढुल्ल, डॉ. दिव्येश कुमार

  • मेंटल हेल्थ सचिव: डॉ. अंशु कुमार, डॉ. अमरजीत सिंह

  • रिसर्च सेल: डॉ. साक्षी बंसल, पावेल शर्मा

  • इंटर्न्स सचिव: डॉ. मित्ताली नागपुर, डॉ. दीपेंद्र, डॉ. नवीन रेढू, डॉ. मोज़ अहमद, डॉ. प्रीति सिंह

  • एकेडमिक सेल: डॉ. अभिनंदना टोकस, डॉ. अश्वनी, डॉ. दानिया, डॉ. अक्षय चुग, डॉ. खुशबू व्यास

  • एफएमजी सचिव: डॉ. सौरभ यादव, डॉ. प्रियंका पाल, डॉ. काजल शर्मा

  • पीआर सेल: डॉ. ईशा जेसवाल, डॉ. यक्षिता, डॉ. भरत शर्मा
  • महिला प्रकोष्ठ सचिव: डॉ. सागरिका रिठालिया, डॉ. श्रुति सहारण, डॉ. आस्था चौहान, डॉ. प्रियांशु शर्मा

  • स्टूडेंट विंग सचिव: बातुल फातिमा, एरिन दीक्षित, तरुण चौहान

  • डेंटल सचिव: डॉ. अमित श्योकंद, डॉ. अंजलि राणा, डॉ. मारीशा, डॉ. अनुष्ठा, डॉ. मुस्कान सोनी, जगपति भारद्वाज

  • सोशल मीडिया टीम: डॉ. तोषी सिंह, डॉ. सिमरन सांगवान, डॉ. प्रज्ञा चौहान, डॉ. तनीषा, डॉ. आर्यन सिहान, शेख कैफ़ुद्दीन

  • सामाजिक कल्याण सचिव: डॉ. विकास प्रताप सोलंकी, डॉ. प्रांशु, डॉ. विश्वा प्रकाश, डॉ. निशांत

  • विशेष कार्य समिति: डॉ. दिव्येश सिंह, डॉ. सोनम यादव, डॉ. मरहबा शेख, डॉ. साहिल

राष्ट्रीय प्रमुख एवं अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास ने कहा कि नई टीम चिकित्सा शिक्षा में व्यापक और सार्थक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा—

“डॉक्टरों की गरिमा, सुरक्षा और कल्याण की रक्षा करना केवल डॉक्टरों के हित में ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के हित में है। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक को सुरक्षित, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि देश का स्वास्थ्य तंत्र और अधिक मजबूत हो सके।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि डीएमए संगठन पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा और डॉक्टरों की आवाज़ बुलंद करने के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आधी रात राजस्थान में डकैतों का तांडव | मेडिकल व्यापारी का परिवार बंधक, एक करोड़ का सोना-चांदी और कैश लूटकर डकैत फरार

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

GST Council की बैठक में पहले दिन ही सबसे बड़ा फैसला, खत्म हुए चार स्लैब, जेब में राहत | जानिए अब दो रेट वाला जीएसटी सिस्टम कब से होगा लागू

राजस्थान में कोचिंग साम्राज्य पर कसा शिकंजा | अब फीस लौटाने से लेकर संपत्ति जब्ती तक सख्त नियम, जानें क्या किए गए प्रावधान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें