भरतपुर
सेवा और समाजसेवा के संकल्प के साथ लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor) ने एक अनूठा आयोजन किया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद सिंघल ने 80 वर्ष की आयु पूरी होने पर अपना जन्मदिन जरूरतमंद विद्यार्थियों और क्लब साथियों के बीच धूमधाम से मनाया।
पट्टे के खेल में फंसा VDO | एसीबी ने रिश्वत लेते दबोचा, जेब से बरामद हुई गंदी कमाई
कार्यक्रम के दौरान ‘फूड फॉर हंगर’ (Food for Hunger) अभियान के तहत स्वास्थ्य मंदिर में अध्ययनरत लगभग 65 निर्धन विद्यार्थियों को भोजन कराया गया। इसके साथ ही क्लब साथियों ने सिंघल को साफा, पटका, माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

क्लब अध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराने से जो आत्मिक खुशी मिलती है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य मंदिर के संस्थापक वीरेंद्र अग्रवाल का भी विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
अपने उद्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद सिंघल ने कहा—“सेवा कार्यों से ही आत्मिक शांति मिलती है। हमें ईश्वर ने इस योग्य बनाया है तो जीवन को सफल बनाने का यही सबसे बड़ा मार्ग है।”
इस मौके पर पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल सिंह और एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि समाजसेवा में सबको मिलकर सहयोगी व सहभागी बनना चाहिए।
कार्यक्रम में काका रघुराज सिंह, 7 आरएसी कमांडर गणपत महावर, लायन ज्ञान सिंह, कमल कपूर, रूपेंद्र चौधरी, विजय सिंह, संजय खंडेलवाल, मोहन मंगलानी, अनिल अरोड़ा, प्रमोद खंडेलवाल, कोमल सिंह, के.पी. सिंह, रामवीर डागुर, दीपक गोयल, डॉ. मगन प्रसाद, गोविंद खंडेलवाल, सत्येंद्र सिंह, सत्यवती सिंघल, सुमन प्रेमपाल, प्रवेश फौजदार, शशि खंडेलवाल, मोना अरोड़ा, सीमा खंडेलवाल, नेहा गोयल सहित बड़ी संख्या में लायन साथी मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पट्टे के खेल में फंसा VDO | एसीबी ने रिश्वत लेते दबोचा, जेब से बरामद हुई गंदी कमाई
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का कड़ा कदम | हाईकोर्ट के 14 जज बदले, देखें लिस्ट | कई राज्यों में हलचल
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक | दिल्ली हाईकोर्ट ने CIC का आदेश पलटा, कहा- निजता पहले
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें