मुम्बई
टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में अहम किरदार निभाने वाली ‘दादी सा’ और मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। कार्डियक अरेस्ट से मुंबई में उनका निधन हो गया। वे 75 साल की थीं। इससे पहले 2020 में सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक और 2018 में पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था और वो इसके बाद से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं थी। सुरेखा सीकरी के निधन पर टेलिविजन और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया है।
वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को फिल्म ‘तमस’, ‘मम्मो’ और ‘बधाई हो’ के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। सुरेखा सीकरी आखिरी बार ओटीटी पर पिछले साल रिलीज हुई जोया अख्तर की एंथोलॉजी फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ में नजर आईं थी। 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सुरेखा सीकरी ने कई हिंदी और मलयालम फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए।
सुरेखा सीकरी ने कई टीवी सीरियल भी किए। सुरेखा सीकरी को असली पहचान मिली टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में ‘दादीसा’ यानी कल्याणी देवी के किरदार से। उनके इस किरदार को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। सुरेखा के पास बधाई हो फिल्म के बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया था।
सुरेखा सीकरी मूलत: उत्तर प्रदेश से थीं। उनका बचपन अल्मोड़ा और नैनीताल में बीता। उनके पिता एयरफोर्स मे थे और मां एक टीचर थीं। 1971 में सुरेखा ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की। उन्हें 1989 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाजा गया। सुरेखा ने हेमंत रेगे से शादी की थी। 2009 में उनके पति का निधन हो गया। उनके एक बेटा राहुल सीकरी है।
सुरेखा सीकरी को पहले 2018 में महाबलेश्वर में एक TV शो की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। वे गिर गई थीं, जिससे उसके सिर में चोट लगी थी। तब खबरें आई थीं कि उन्हें पैरालिसिस हो गया था। हालांकि, देखभाल में रहने के बाद वे ठीक हो गई थीं। लॉकडाउन के दौरान उन्हें फिर से स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में रखा गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि उनके ब्रेन में बना ब्लड क्लॉट दवाएं देने के बाद हट गया था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत