उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर शहर में शुक्रवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवर्धन थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को कोर्ट परिसर के अंदर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब आरोपी हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार मीणा एक आरोपी की जमानत में मदद और मारपीट न करने के बदले 1000 रुपये रिश्वत की दूसरी किस्त ले रहा था।
इससे पहले, शिकायतकर्ता ने ACB को बताया था कि मीणा उस पर लगातार दबाव बना रहा था कि वह 2500 रुपये की रिश्वत दे, तभी जाकर उसे ‘सहानुभूति’ मिलेगी। पहले 1500 रुपये देने के बाद जब उसने कोर्ट परिसर में बाकी रकम दी, तो ASP अनंत कुमार के नेतृत्व में ACB की टीम ने दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACB की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है और विभागीय जांच की तैयारी भी शुरू हो गई है। ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें