ललसोट (दौसा)
हिंदी साहित्य के संवर्द्धन हेतु समर्पित अनुराग सेवा संस्थान लालसोट द्वारा इस वर्ष संस्थान के स्थापना के 31 वर्ष पूर्ण होने पर ‘अनुराग – 31’ के अंतर्गत 31 हिंदी साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस गौरवपूर्ण श्रंखला में ‘अनुराग साहित्य श्री सम्मान – 2025’ के अंतर्गत एक श्रेष्ठ साहित्यकार को चुना जाएगा, जबकि अन्य 30 साहित्य साधकों को स्मृति सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
बैंक मैनेजर बना 3.05 करोड़ का लुटेरा | फर्जी खातों से पत्नी तक पहुंचा पैसा, CBI ने मारे छापे
सम्मान का स्वरूप
अनुराग साहित्य श्री सम्मान प्राप्त साहित्यकार को ₹11,000 की नकद राशि, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, अभिनंदन पत्र, श्रीफल एवं कलम प्रदान की जाएगी। वहीं अन्य 30 स्मृति सम्मान विजेताओं को ₹3,100 नकद, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, अभिनंदन पत्र, श्रीफल व कलम से अलंकृत किया जाएगा।
प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 31 अगस्त
सम्मान हेतु इच्छुक लेखक/साहित्यकार कथा, कविता, गीत, ग़ज़ल, नाटक, रेखाचित्र, संस्मरण, यात्रावृत्त, आत्मकथा, डायरी लेखन, निबंध, लोक साहित्य, अनुवाद व बाल साहित्य जैसी विधाओं में विगत 3 वर्षों में प्रकाशित मौलिक कृति की तीन-तीन प्रतियां, व्यक्तिगत विवरण और रंगीन पासपोर्ट आकार की एक फोटो के साथ 31 अगस्त 2025 तक संस्था के पते पर भेज सकते हैं। देर से प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
सम्मान समारोह 20 दिसम्बर को होगा
सभी चयनित साहित्यकारों को 20 दिसंबर 2025 को लालसोट में आयोजित एक भव्य सार्वजनिक समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण करना होगा। संस्थान के संयोजक सियाराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक विभिन्न राज्यों के 88 साहित्यकारों को अनुराग सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष संस्थान की स्थापना का 31वां वर्ष है, जिसे विशेष रूप से साहित्य साधकों को समर्पित किया गया है।
प्रविष्टि भेजने का पता:
सियाराम शर्मा, संयोजक
अनुराग सेवा संस्थान,
चित्रकूट गणपति नगर,
लालसोट, जिला – दौसा (राजस्थान)
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बैंक मैनेजर बना 3.05 करोड़ का लुटेरा | फर्जी खातों से पत्नी तक पहुंचा पैसा, CBI ने मारे छापे
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें