नई दिल्ली
यूपीआई (UPI) से लेनदेन करने वाले करोड़ों यूज़र्स के लिए राहत की खबर है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 16 जून 2025 से UPI ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग टाइम को घटाकर सिर्फ 10 सेकंड कर दिया है। पहले यह समय 30 सेकंड तक होता था। अब न केवल पैसे भेजना तेज़ होगा, बल्कि मनी ट्रांसफर और रिफंड जैसे ट्रांजैक्शन भी पहले से कहीं ज्यादा रफ्तार से पूरे होंगे।
NPCI ने UPI से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए थे जो आज 16 जून से लागू हो गए हैं। इसके बाद अब सिर्फ क्लिक में ही पलक झपकते ही पेमेंट हो जाएगा। पिछले महीने NPCI ने बैंकों और पेमेंट एप्स को कहा था कि वो अपने सिस्टम को अपग्रेड करें, ताकि पेमेंट सिर्फ 15 सेकेंड में हो जाए। ये नियम आज से लागू हो गए। NPCI ने कुछ टेक्निकल चीजें बदली हैं, जो API यानी, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से जुड़ी हैं। आसान भाषा में कहे तो ये वो सॉफ्टवेयर सिस्टम हैं जो आपका पेमेंट एक बैंक से दूसरे बैंक तक पहुंचाते हैं।
एनपीसीआई के एक अन्य सर्कुलर के अनुसार इसके साथ ही UPI यूजर्स अब एक दिन में अधिकतम 50 बार बैलेंस चेक कर सकेंगे। अभी तक एक दिन में बैंक खाते का बैलेंस चेक करने की कोई लिमिट नहीं है और प्रणालीगत दक्षता को ध्यान में रखते हुए 50 की सीमा शुरू की गई है। सिक्योरिटी के मोर्चे पर भी सेबी (SEBI) ने नया अपडेट दिया है — अब ‘सेबी चेक’ नामक सुविधा से यूपीआई आईडी, IFSC कोड और अकाउंट नंबर को स्कैन या दर्ज कर के वेरिफाई किया जा सकेगा, जिससे लेनदेन और भी सुरक्षित हो जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गोदावरी में समा गया सुनहरा भविष्य | तेलंगाना में डूबे राजस्थान के 5 युवक, इनमें तीन सगे भाई
आइए पुराने जमाने को याद करते हैं…
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें