वसूली की कीमत जान से चुकानी पड़ी | जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पुलिस ने ट्रक रोका, पीछे से टक्कर में महिला की मौत, बवाल के बाद चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

जयपुर 

शनिवार तड़के 4 बजे जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Jaipur-Delhi Expressway) पर चंदवाजी थाना क्षेत्र के मानपुरा पुलिया के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस एक्सप्रेसवे पर ‘वसूली ड्यूटी’ ने  एक बुज़ुर्ग महिला की जान ले ली जिसमें 75 वर्षीय प्रेममति कुशवाह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह बना वही ट्रक, जिसे पुलिसकर्मियों ने कथित वसूली के लिए सड़क किनारे रोका था।

पूर्व सांसद के बेटे की संदिग्ध मौत | लाइब्रेरी में लटका मिला शव, फर्श पर पड़ी थी लाश, कुंदे से झूल रहा था गमछा

मृतका की बेटी जयश्री कुमारी कुशवाह ने आरोप लगाया कि उनका पूरा परिवार खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए ट्रक से जा रहा था, जिसमें केवल 20 पारिवारिक सदस्य थे। लेकिन चंदवाजी थाने की चेतक-2 पेट्रोलिंग टीम ने ओवरलोडिंग का झूठा बहाना बनाकर ट्रक को जबरन रुकवा लिया और 20 हजार रुपये की मांग करने लगे।

इसी वसूली के दौरान प्रेममति देवी ट्रक से नीचे उतरीं और तभी पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में प्रेममति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार लोग—including एक पुलिसकर्मी प्रभुनारायण—घायल हो गए। सभी घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को हाईवे पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने करीब तीन घंटे तक हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। सुबह 4:30 बजे शुरू हुआ जाम 7:30 बजे जाकर खुलवाया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए चेतक-2 टीम के चार पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है। एडिशनल एसपी नारायण तिवाड़ी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों को निलंबित किया जाएगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पूर्व सांसद के बेटे की संदिग्ध मौत | लाइब्रेरी में लटका मिला शव, फर्श पर पड़ी थी लाश, कुंदे से झूल रहा था गमछा

अंतिम घड़ी…

बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश

अब 18 डिग्री पर AC चलाना होगा बीते जमाने की बात | सरकार लाएगी नया नियम, 20 से नीचे नहीं, 28 से ऊपर नहीं होगा तापमान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें