जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) पर मंगलवार सुबह एक सुनियोजित साइबर अटैक (Cyber Attack) की खबर से हड़कंप मच गया, जब पाकिस्तानी हैकर्स (Pakistani Hackers) ने राज्य के शिक्षा विभाग (Education Department) की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उस पर भारत विरोधी, भड़काऊ और आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड कर दिया।
वेबसाइट पर डाले गए पोस्टर में लिखा गया—
‘पहलगाम कोई हमला नहीं था। यह एक अंदरूनी साजिश थी। भारतीय सरकार ने झूठा झंडा दिखाकर युद्ध भड़काने की साजिश रची है… अगला वार गोलियों से नहीं, डिजिटल स्ट्राइक से होगा…’
इस धमकी भरे पोस्ट में भारत की सुरक्षा एजेंसियों को नकली बताया गया और आम जनता से अपने ‘नायकों’ से सवाल करने की बात कही गई। इतना ही नहीं, पहलगाम हमले की एक वायरल तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उसमें शामिल महिला को ‘पेड एक्टर’ तक बताया गया।

इस पूरे मामले पर राजस्थान शिक्षा विभाग तुरंत हरकत में आया और वेबसाइट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान जारी कर बताया कि,अब तक किसी संवेदनशील डाटा लीक की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे सिस्टम की गहन जांच कराई जा रही है।
यह साइबर हमला उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत सोमवार को स्थानीय स्वशासन विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइट्स को भी निशाना बनाया गया था। इन दोनों पर भी पाकिस्तान समर्थक संदेश पोस्ट किए गए थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले के पीछे ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ नामक समूह का हाथ हो सकता है, जिसने खुद को पोस्ट के ज़रिए ज़िम्मेदार बताया है।
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज़ कर दी है और वेबसाइट रिकवरी की प्रक्रिया जारी है। राजस्थान सरकार अब राज्यभर की वेबसाइटों की साइबर सिक्योरिटी ऑडिट कराने पर विचार कर रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
फैसला लिखने लायक भी नहीं निकले जज साहब! | हाईकोर्ट ने तीन महीने की ट्रेनिंग पर भेजा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें