सीकर
भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) द्वारा काउंसिल वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न बोर्ड और समितियों की घोषणा की गई। इन समिति और बोर्ड में सीकर को इस बार विशेष स्थान मिला।
सीकर के राधाकिशनपुरा निवासी सेवानिवृत अतिरिक्त कोषाधिकारी शंकर लाल शर्मा के मंझले पुत्र सीए ज्ञानप्रकाश शर्मा को आंतरिक लेखा परीक्षा मानक बोर्ड में और छोटे पुत्र सीए (डॉ.) धीरज शर्मा को वर्क लाइफ बैलेंस समिति में को-ऑप्टेड सदस्य मनोनीत किया गया है। इनका मनोनयन आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरनजोत सिंह नन्दा की अनुशंसा पर किया गया है।
ज्ञानप्रकाश इंटरनल ऑडिट के विशेषज्ञ हैं। वह वर्ष 2021-22 में भी आंतरिक लेखा परीक्षा मानक बोर्ड में विशेष आमंत्रित सदस्य रह चुके हैं। ज्ञानप्रकाश वर्तमान में जयपुर और गुरुग्राम में सीए प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं उनके छोटे भाई सीए (डॉ.) धीरज शर्मा वर्ष 2020-21 में आईसीएआई की गुरुग्राम शाखा के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह 2024-25 में आईसीएआई की व्यावसायिक कौशल संवर्धन समिति के सदस्य रह चुके हैं। धीरज शिक्षाविद और लेखक हैं। वह नामी कम्पनियों में स्वतंत्र निदेशक भी हैं। दोनों भाई 2008 में सीए परीक्षा में भी रैंक होल्डर रहे हैं। इसके बाद दोनों भाइयों ने नामी ऑडिट फर्म डेलॉइट हस्किंस एन्ड सन्स में कुछ वर्षों तक साथ में कार्य किया। इनसे बड़े भाई डॉ. विवेक शर्मा राजकीय सेवा में सहायक प्रोफेसर हैं।
ज्ञानप्रकाश और धीरज को नई जिम्मेदारी मिलने पर भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की सीकर शाखा के अध्यक्ष सीए नीरज शर्मा, सचिव सीए भरत चितलांगिया, शिक्षाविद विष्णु दीक्षित, संस्थान के अन्य पदाधिकारियों सहित उनके गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब तक सिर्फ ख़्वाब था, अब बन गई हक़ीकत | रेलवे कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
