भरतपुर
भरतपुर के महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (MSJ College) के केन्द्रीय सभागार में बुधवार को पूर्व छात्र समिति (एल्यूम्नी एसोसिएशन) के तत्वावधान में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर देशभर से आए पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय के विकास में सहभागिता की नई मिसाल पेश की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समिति के पदेन संरक्षक प्रो. डॉ. हरबीर सिंह, समिति सचिव प्रो. अशोक कुमार अग्रवाल, एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
मीडिया एवं सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। कु. दर्शिता ने गणेश वंदना पर आकर्षक कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात प्रवेश पचौरी, संगीता सैनी, सुजाता, आरती, कविता कश्यप आदि ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देशभर से जुटे पूर्व विद्यार्थी, साझा किए अनुभव
दिल्ली, बैंगलोर, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान के विभिन्न भागों से आए पूर्व विद्यार्थियों ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा किया और महाविद्यालय की अनुशासनात्मक, शैक्षणिक और व्यक्तित्व निर्माण में सहायक भूमिका की सराहना की।
सम्मान और अनुभव साझा करने का दौर
कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में कृष्ण कुमार अग्रवाल, रामकुमार गुप्ता, सत्यव्रत आर्य, प्रवीन जैन, सतीश मित्तल को सम्मानित किया गया। इन्होंने भी अपने अनुभव साझा करते हुए महाविद्यालय के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर सुरेश चंद्र सोनी, रचना रानी, शुचि कौशिक, डॉ. कृष्णकांत लवानिया, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. मुकेश चन्द, डॉ. सुनीता पाण्डेय, डॉ. बृजमोहन, रितु अग्रवाल, भानुप्रताप सिंह, नीलिमा छावड़ा, रास बिहारी सोनी, यशस्वी कटारा, रवि गुप्ता, विष्णु कुमार, संगीता, गणेश, कालीचरण वर्मा सहित कई पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के अनुशासन, बहुआयामी ज्ञान और सकारात्मक वातावरण की सराहना की।.
सम्मेलन में हुआ व्यापक सहभागिता
डॉ. सुमन गोयल, संयोजक, पंजीकरण समिति, ने बताया कि कुल 161 पूर्व विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजेश्वरी मीना ने कुशलता से किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख
राजस्थान में पार्षदों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गए भत्ते | जानिए सरकार ने कितने बढ़ाए भत्ते
भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें
हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें