मुगलसराय
डीडीयू रेल मंडल (DDU Railway Division) में प्रमोशन घोटाले (Promotion scam) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रमोशन की परीक्षा के प्रश्नपत्र बेचने और रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर डीईई (वरीय मंडल विद्युत अभियंता, परिचालन) सुशांत परासर, सीनियर डीपीओ (वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी) सुरजीत सिंह समेत 26 रेलकर्मियों को हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान सीबीआई को 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।
गोपनीय प्रश्नपत्र के बदले मांगी गई मोटी रकम
मंगलवार को मुख्य लोको निरीक्षक के 17 पदों के लिए विभागीय परीक्षा होनी थी। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा में बैठने वाले 19 लोको पायलटों से छह से नौ लाख रुपये की रिश्वत लेकर उन्हें प्रश्नपत्र मुहैया कराया गया था। इसकी शिकायत एक लोको पायलट ने सीबीआई से की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने लंबी निगरानी के बाद छापेमारी की योजना बनाई।
तीन जगहों पर छापेमारी, रेलवे अफसरों के घरों से लाखों की बरामदगी
सीबीआई की टीम ने सोमवार देर रात रेलवे इंटर कॉलेज, सिद्धार्थपुरम कॉलोनी और काली महाल स्थित एक लॉन में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 17 लोको पायलटों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। छापेमारी में सीनियर डीईई सुशांत परासर के घर से 3.5 लाख रुपये, सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह के घर से 17 लाख रुपये, संजय मिश्रा के घर से 40 लाख रुपये, नीरज वर्मा के घर से 20 लाख रुपये और अन्य आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई।
संदिग्धों को नंबरों से संबोधित कर पूछताछ
मंगलवार को सीबीआई ने सभी आरोपियों को मंडल रेल कार्यालय के सभागार में बुलाकर पूछताछ की। दिलचस्प बात यह रही कि पूछताछ के दौरान सीबीआई ने आरोपियों के कपड़ों पर नंबर लिख दिए थे और उन्हें नाम से नहीं बल्कि नंबरों से बुलाया जा रहा था।
हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद, ट्रांसलेशन कर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का खेल
सीबीआई जांच में पता चला कि सीनियर डीईई (ऑपरेशन) सुशांत परासर को परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने अपने हाथ से अंग्रेजी में प्रश्न लिखे और फिर एक लोको पायलट को दिए, जिसने इन्हें हिंदी में ट्रांसलेट किया। इसके बाद प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी कुछ अन्य रेलकर्मियों के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई गई।
हिमाचल में शिक्षकों को बड़ा झटका: अनुबंध अवधि के वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, आदेश वापस
रेलवे बोर्ड तक हड़कंप, सीबीआई ले गई सभी आरोपियों को लखनऊ
सीबीआई की इस कार्रवाई से डीडीयू मंडल से लेकर रेलवे बोर्ड तक हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर तीन बजे तक सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम उन्हें हिरासत में लेकर लखनऊ रवाना हो गई। घोटाले की व्यापकता को देखते हुए सीबीआई जल्द ही इसमें और लोगों की भूमिका की जांच कर सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हिमाचल में 2000 से ज्यादा सरकारी नौकरियों का ऐलान, युवाओं को दो साल की उम्र सीमा में छूट
हिमाचल में शिक्षकों को बड़ा झटका: अनुबंध अवधि के वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, आदेश वापस
हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें