उदयपुर
उदयपुर (Udaipur) के श्री वीरवाल समाज सेवा संस्थान (Veerwal Samaj Seva Sansthan) छात्रावास परिसर, मनवाखेड़ा सेक्टर 6 में प्रार्थना सभा और नवकार मंत्र जाप का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक प्रबुद्ध समाजजनों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। सामूहिक मंत्र जाप और भजन गायन से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
कार्यक्रम के आयोजक देवीलाल चंदेल ने बताया कि इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था के उदयपुर केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने प्रार्थना, ध्यान और सर्वधर्म समभाव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समर्पण भाव से की गई प्रार्थना से मन को शांति मिलती है और ध्यान के माध्यम से हम अपने हृदय में ईश्वर की अनुभूति कर सकते हैं।
हार्टफुलनेस प्रशिक्षक डॉ. सुबोध शर्मा ने हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति और ‘एकात्म अभियान’ की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से ‘हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान’ के उद्देश्य से यह अभियान देश के आठ राज्यों में संचालित किया जा रहा है। राजस्थान के 18,000 गांवों में करोड़ों लोगों को ध्यान साधना से जोड़ने का भागीरथ प्रयास हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक गुरु पूज्य श्री कमलेश पटेल दाजी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
ध्यान सत्र से पूर्व बहन आशा शर्मा और वंदना जी ने उपस्थित साधकों को निर्देशित शिथिलीकरण प्रक्रिया करवाई, जिसके बाद डॉ. राकेश दशोरा ने प्राणाहुति आधारित योग ध्यान कराया। ध्यान के बाद प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें अपूर्व शांति, कृतज्ञता, तनाव से मुक्ति और समाधि जैसी गहरी अनुभूति का अनुभव किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक मंडल के डी. आर. दायमा, बद्रीलाल वीरवाल, गोविंद राम चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष प्रेमचंद वीरवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रार्थना हृदय का अमृत है, जो मन की अशुद्धियों को दूर कर आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का माध्यम बनती है।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक शांति का स्रोत बना, बल्कि समाज में ध्यान और साधना के महत्व को बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी साबित हुआ।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड पेपर लीक कांड: चार DSP व तीन SHO सहित 25 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड, मचा हड़कंप
हिमाचल प्रदेश में इन सरकारी कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, अब किया ये गुनाह तो खत्म हो जाएगी उनकी नौकरी
हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
