PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा 

झारखंड (Jharkhand) में कोल्हान विश्वविद्यालय (KU) के टाटा कॉलेज स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खाते से 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह राशि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और वित्त पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए निकाली गई।

जेल से मौत का फरमान, राजस्थान CM को फिर जान से मारने की मिली धमकी, हाई-सिक्योरिटी की पोल खुली | जेल में कैसे पहुंचा मोबाइल?

घोटाले की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज, मनी ट्रांसफर रिकॉर्ड और रजिस्टर की बारीकी से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ रकम बरामद भी कर ली है और कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

बैंक मैनेजर और विश्वविद्यालय प्रशासन पर शक
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने PNB के शाखा प्रबंधक सुरेश पुरती को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी के साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बैंक और प्रशासनिक स्तर पर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने में कौन-कौन शामिल हो सकता है।

कहां ट्रांसफर हुए लाखों रुपये?
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह धनराशि ओडिशा (Odisha) के कटक (Cuttack) स्थित राधारानी इंटरप्राइजेज और झारखंड के रामगढ़ स्थित शानू चिंता इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के खातों में ट्रांसफर की गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घोटाले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी होगी और निकाली गई रकम को बरामद किया जाएगा।

FIR दर्ज, पुलिस ने बैंक मैनेजर से पूछताछ की
कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) के कुलसचिव डॉ. पी सियाल ने इस मामले में मुफस्सिल थाना (चाईबासा) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में राधारानी इंटरप्राइजेज, शानू चिंता इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और PNB के शाखा प्रबंधक सुरेश पुरती को आरोपी बताया गया है। पुलिस ने बैंक मैनेजर से कई सवाल किए—

  • उन्हें इस गड़बड़ी की जानकारी कब मिली?
  • इसके बाद उन्होंने क्या कदम उठाए?
  • बैंकिंग प्रक्रिया में इतनी बड़ी रकम कैसे ट्रांसफर हुई?

पूरे राज्य में हड़कंप, पुलिस जांच जारी
चाईबासा से लेकर रांची तक इस घोटाले की गूंज सुनाई दे रही है। पुलिस कई अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। इस घोटाले ने बैंकिंग और विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

कनाडा की सबसे बड़ी डकैती, भारत में कर रहा था मौज, ED की रेड ने उड़ा दिए होश | धरा गया 173 करोड़ के सोना-डॉलर चुराने वाला ‘चालाक खिलाड़ी’| एयर कनाडा का है पूर्व मैनेजर निकला

PNB का नया घोटाला: क्या बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है?

रेलवे भर्ती घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन: सोना, कैश और हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियों से मचा हड़कंप | सोने-चांदी में बिक रही थी नौकरियां, रेलवे के दो सीनियर डिविजनल पर्सनल ऑफिसर सहित छह हत्थे चढ़े

PNB में सामने आया ₹270 करोड़ का नया घोटाला, शेयरों में हलचल, निवेशकों के उड़ाए होश

नाम से नहीं, पहचान से बुलाओ! हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तलाकशुदा महिलाओं के लिए ‘डिवोर्सी’ शब्द के इस्तेमाल पर लगाई रोक | हाईकोर्ट का बड़ा सवाल- अगर महिलाएं ‘डिवोर्सी’, तो पुरुषों को ‘डिवोर्सर’ क्यों नहीं? | जानें पूरा मामला

बादल सा मन…

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें