60 लाख की डील, पहली किश्त में लिया 15 लाख कैश और फिर लगा ACB का फंदा | दो तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर 

राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जैसलमेर (jaisalmer) में अब तक की सबसे बड़ी रिश्वत की कार्रवाई को अंजाम देते हुए भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों अधिकारियों ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने के एवज में 60 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 15 लाख की पहली किश्त लेते ही एसीबी ने उन्हें धर दबोचा।

ACB की जबरदस्त प्लानिंग, जैसलमेर टीम को भी भनक नहीं लगी
ACB एएसपी पुष्पेंद्र सिंह की अगुवाई में इस ऑपरेशन को डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर पूरी गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया। ACB जयपुर टीम ने जैसलमेर की टीम को भी अंधेरे में रखा, ताकि किसी भी तरह की लीक से ऑपरेशन प्रभावित न हो। जब दोनों तहसीलदार 15 लाख रुपये कैश ले रहे थे, तभी ACB की टीम ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

60 लाख की सेटिंग, ACB के ट्रैप में फंस गए अफसर
जानकारी के मुताबिक, भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने के बदले 60 लाख की डील की थी। जैसे ही पहली किश्त 15 लाख रुपये की रिश्वत ली गई, वैसे ही ACB ने दोनों अफसरों को पकड़ लिया। फिलहाल ACB की टीम दोनों तहसीलदारों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

अब तक की सबसे गोपनीय कार्रवाई, जैसलमेर में हड़कंप
ACB ने इस पूरे ऑपरेशन को इतनी गोपनीयता से अंजाम दिया कि जैसलमेर की स्थानीय टीम को भी भनक नहीं लगी। जैसे ही ACB की गिरफ्त में आए दोनों तहसीलदार, जिले भर के सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया। जांच एजेंसियां अब बड़े स्तर पर दस्तावेज खंगालने और रिश्वत के पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। जांच के आधार पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

सोलर कम्पनी की रजिस्ट्री के लिए रिश्वत
जानकारी के मुताबिक दोनों तहसीलदारों ने सोलर कम्पनी की रजिस्ट्री करवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद निजी कम्पनी के मालिक मुकेश ने दोनों अधिकारियों से परेशान होकर ली ACB की शरण ली थी लम्बे समय से भणियाणा और फतेहगढ़ में सोलर प्लांट लगाने के लिए रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने के लिए मुकेश चक्कर काट रहा था

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा

वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड

शिक्षा का मंदिर या घोटालों की फैक्ट्री? राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी ने चलाई डिग्रियों की दुकान, बेच डाली 4000 फर्जी PhD, 150 करोड़ से ज्यादा का घोटाला | UGC ने लगाया 5 साल का बैन

जो सिखाते थे नियम, वही निकले बेईमान! यूनिवर्सिटी कुलपति का घोटाला बेनकाब, राज्यपाल ने कर दिया सस्पेंड

बैंकिंग से जुड़े हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी; अब फ्रॉड से मिलेगी 100% सुरक्षा, RBI ने बनाया बुलेट प्रूफ प्लान | अप्रैल से कर रहा है ये बड़ा बदलाव

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें