पाली
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (CGST) के निरीक्षक नरेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोर इंस्पेक्टर ने जैसे ही ACB की टीम को देखा, जेब से घूस की रकम निकालकर सड़क पर फेंक दी, लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आई। एसीबी ने मौके से रकम जब्त कर ली और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
फर्म के वेरिफिकेशन के बदले मांगी थी रिश्वत
एसीबी उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि परिवादी की घर में ही एक फर्म संचालित है, जिसका वेरिफिकेशन करवाने और पत्रावली आगे बढ़ाने के लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने रिश्वत की मांग की थी। इतना ही नहीं, उसने जुर्माना न लगाने की एवज में भी रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से इसकी शिकायत की, जिसके बाद ब्यूरो ने गोपनीय सत्यापन किया और शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।
नोट फेंककर भागने की कोशिश, लेकिन ACB ने किया धर दबोचा
ACB की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह के नेतृत्व में जाल बिछाया। जैसे ही परिवादी ने नरेंद्र सिंह को घूस के 4,000 रुपये दिए, उसने तुरंत रकम जेब में रख ली। इसी बीच ACB की टीम ने उसे पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन इंस्पेक्टर ने पकड़े जाने के डर से रिश्वत की रकम निकालकर सड़क पर फेंक दी। पर यह ड्रामा ज्यादा देर नहीं चला, क्योंकि एसीबी टीम ने तुरंत ही रिश्वत की रकम जब्त कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हो सकते हैं बड़े खुलासे, अन्य ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी
अब एसीबी की टीम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही, उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई से सीजीएसटी विभाग में बड़ा खुलासा हो सकता है और अन्य भ्रष्ट अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें