भीलवाड़ा
वन विभाग (Forest Department) में चल रहा रिश्वत और अवैध खनन का गोरखधंधा आखिरकार एसीबी (ACB) की नजरों में आ गया। शुक्रवार को भीलवाड़ा (Bhilwara) के मांडलगढ़ (Mandalgarh) क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी ने रेंजर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को रंगे हाथों 1.90 लाख रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। पुष्पेंद्र सिंह पर आरोप है कि वह खनन माफियाओं (Mining Mafia) से अवैध खनन के बदले मोटी रकम वसूलता था और यह रकम विभागीय उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाती थी।
एसीबी ने बीच रास्ते में रोकी सरकारी जीप, रिश्वत के पैसे मिले
एसीबी को शिकायत मिली थी कि पुष्पेंद्र सिंह, मांडलगढ़ वन क्षेत्र में अवैध खनन करवाने के लिए माफियाओं से मोटी रकम वसूल रहा है। शुक्रवार को जैसे ही वह पैसा लेकर सरकारी जीप में भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर आ रहा था, एसीबी ने उसे रोककर जीप की तलाशी ली। तलाशी में जीप के डैशबोर्ड से 1.90 लाख रुपए बरामद हुए।
DFO तक पहुंचती थी रकम
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वन विभाग की सहमति से खनन माफियाओं को जंगलों में खनन की छूट दी जाती थी। इसके बदले माफिया से मोटी रकम वसूली जाती थी। रेंजर द्वारा वसूली गई यह रकम सीधे जिलास्तरीय अधिकारी, यानी डीएफओ को पहुंचाई जाती थी।
आधुनिक तकनीक से पकड़ी गई चोरी
एसीबी ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रेंजर की गतिविधियों पर नजर रखी। जांच टीम ने शिकायत मिलने के बाद रेंजर के पूरे नेटवर्क को ट्रैक किया और योजनाबद्ध तरीके से उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार पर शिकंजा: विभाग में और नाम आ सकते हैं सामने
एसीबी के डिप्टी पारसमल ने बताया कि रेंजर के खिलाफ मिली शिकायतों की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अब मामले की जांच जारी है, और उम्मीद है कि इस गोरखधंधे में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
