बूंदी
राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में पुलिस (Police) ने रविवार को एक मकान पर छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त पाए गए 8 युवक और 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में बूंदी और भरतपुर (Bharatpur) एसपी ऑफिस के कर्मचारी भी शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस तंत्र में शामिल कुछ लोगों की संलिप्तता पर भी सवाल खड़े करती है। इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
जयपुर में फिर फैली दहशत, 75 सिलेंडर से भरे CNG गैस ट्रक में लगी आग
पुलिस को मिली अनैतिक कार्य की सूचना
बूंदी सदर थाना पुलिस को देवपुरा रोड स्थित हरि धाम कॉलोनी के एक मकान में अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और मौके पर शराब के नशे में धुत युवक-युवतियां आपस में झगड़ते और लाठी-डंडों से हमला करते पाए गए। झगड़े में तीन युवतियों और एक युवक को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर मारपीट के अलग से मामला दर्ज किया है।
एसपी ऑफिस के कर्मचारी भी आरोपियों में शामिल
गिरफ्तार किए गए लोगों में बूंदी एसपी ऑफिस के फोर्स बाबू नवींद्र मीणा और भरतपुर एसपी ऑफिस के कर्मचारी सुदीप्त सिंह भी शामिल हैं। इन दोनों पर आरोप है कि वे अनैतिक गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि यह मकान पहले भी कई बार ऐसे मामलों में संदेह के घेरे में रहा है।
मकान में चल रहा था देह व्यापार और शराब तस्करी
जांच में पता चला है कि इस मकान की मुख्य आरोपी महिला न केवल देह व्यापार में लिप्त थी बल्कि शराब की तस्करी भी कर रही थी। पुलिस का कहना है कि फोर्स बाबू नवींद्र मीणा का क्षेत्र में शराब ठेका होने के कारण वह मुख्य आरोपी महिला के संपर्क में था।
आरोपियों से जारी है पूछताछ
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवतियों को सखी सेंटर भेज दिया है और पांच अन्य युवकों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और संदिग्ध हालात में पकड़े गए एसपी ऑफिस के कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में फिर फैली दहशत, 75 सिलेंडर से भरे CNG गैस ट्रक में लगी आग
Income Tax Raid: जंगल में खड़ी कार से 52 KG गोल्ड और 15 करोड़ कैश बरामद
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें