रींगस (सीकर)
वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज रींगस (सीकर) में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा 6 एवं 7 नवम्बर को महाविद्यालय का निरीक्षण नैक पीयर टीम द्वारा किया गया। टीम द्वारा महाविद्यालय में समस्त कोर्स, शैक्षणिक उपलब्धियों, पुस्तकालय, कार्यालय रिकार्ड, छात्रावास, खेल-कूद की गतिविधियों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी मुक्तकंठ से पीयर टीम द्वारा प्रशंसा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शुभा शर्मा ने नैक पीयर टीम का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही सुखद क्षण है तथा महाविद्यालय आने वाले समय में और अधिक उपलब्धियां उपलब्धियां प्राप्त करेगा। नैक पीयर टीम में हरियाणा के डॉ. उम्मेद सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली की डॉ. वीना अग्रवाल एवं पुणे की डॉ. वैदेही दपतारदर सदस्य के रूप में सम्मिलित थी।

इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मनोनीत वेदांत कॉलेज के प्रबंध मंडल में सदस्य प्रो. विनोद कुमार गुप्ता (पूर्व परीक्षा नियंत्रक राजस्थान विश्वविद्यालय), प्रो. सतीश त्रिगुणायत (पूर्व परीक्षा नियंत्रक बृज विश्वविद्यालय भरतपुर), सचिव रवि कृष्णन, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अरविंद शर्मा, उपाचार्य डॉ. अर्चना एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें