RAS मुख्य परीक्षा की डेट फिक्स, जानें कब होगी परीक्षा

अजमेर 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने RAS मुख्य परीक्षा 2021की तिथि बुधवार को घोषित कर दी। परीक्षा 25 से 26 फरवरी को प्रदेश के संभागीय जिला मुख्यालय पर होगी।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 20 हजार 102 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। विषयवार परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।

आपको बता दें कि  RAS  (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम आयोग घोषित कर चुका है।  20 हजार 102 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है। यह सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट होंगे।  आयोग (RPSC) परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर चुका है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?