जयपुर
राजस्थान सरकार ने बिजली वितरण निगमों में तकनीशियन-तृतीय के 1947 नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति दे दी है। ये सभी पद सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बताया कि इस फैसले से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका मिलेगा। साथ ही, वितरण कंपनियों में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी भी दूर की जा सकेगी।
भोजनालय बना घूसखोरी का अड्डा! | JEN और दलाल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे
ऊर्जा विभाग के अनुसार, जयपुर डिस्कॉम में 537, अजमेर डिस्कॉम में 498 और जोधपुर डिस्कॉम में 912 नए पद सृजित किए जाएंगे। विभाग ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसे उपमुख्यमंत्री (वित्त) ने मंजूरी दे दी है।
बीते दिनों बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिलों के दौरों में वितरण कंपनियों में तकनीकी कर्मचारियों की कमी उजागर हुई थी। लंबे समय से विद्युत वितरण निगम के कार्मिक नए पदों की स्वीकृति की मांग कर रहे थे। नई भर्तियों से न सिर्फ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था मज़बूत होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं भी मिल सकेंगी।
ऊर्जा मंत्री ने इसे युवाओं और उपभोक्ताओं—दोनों के लिए लाभकारी कदम बताया है। जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भोजनालय बना घूसखोरी का अड्डा! | JEN और दलाल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें