एसएसबी ओडिशा भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 972 रिक्तियों को भरा जाना है जिसमें से 159 पद इंग्लिश के, 135 पद राजनीति विज्ञान के, 134 पद कॉमर्स, 78 पद इकोनॉमिक्स, 73 पद दर्शनशास्त्र, 61 पद जूलॉजी, 60 पद रसायन विज्ञान, 51 एजुकेशन, 49 बॉटनी, गणित और भौतिकी में 42-42 पद, संस्कृत में 20 पद और समाजशास्त्र में 15 पदों समेत अन्य कई विषयों के लेक्चरर की भर्ती की जानी है।
शैक्षिक योग्यता
एसएसबी ओडिशा लेक्चरर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को संबंधित विषय में कम से कम 55 मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा
21- 42 वर्ष।
आवेदन शुल्क
500 रुपए (आरक्षित वर्ग -SC/ST/OBC/PWD के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है।)