जयपुर के जवाहर नगर सैक्टर-4-5 की कल्पना चावला उद्यान विकास समिति की ओर से कोरोनाकाल के दौरान गत एक वर्ष में दिवंगत हुईं कालोनी की 11 पुण्य आत्माओं भावभीना स्मरण कर प्रत्येक की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
कल्पना चावला उद्यान विकास समिति के सचिव संजीव गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर इन सभी पुण्य आत्माओं की याद में दो मिनट का मौन रखने के बाद पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इन सभी की याद में कल्पना चावला उद्यान में पौधारोपण भी किया गया।