पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर के 9700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। डब्ल्यूबीपीआरबी के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत कुल 9720 रिक्तियों को भरा जाना है जिसमें 8632 कांस्टेबल और 1088 सब इंस्पेक्टर (SI) के पद निर्धारित हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस के इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी 20 फरवरी 2021 है। कुल रिक्त पदों पर कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, एसआई व महिला एसआई की भर्ती की जानी है।
कांस्टेबल – 7440
महिला कांस्टेबल – 1192
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Unarmed Branch) – 753
महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर (Unarmed Branch) – 150
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Armed Branch) – 185
वेतनमान:
पुलिस कांस्टेबल: 22,700 से 58,500 रुपए तक।
एसआई: 32,100 से 82,900 तक।
योग्यता:
कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा परीक्षा पास होना चाहिए या इसके समकक्ष एसआई पदों के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS